Advertisement

अब कैदी नंबर 17052 बना अतीक अहमद, उम्रकैद मिलने के बाद पहुंचा साबरमती जेल

प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद बाहुबली अतीक अहमद को दोबारा गुजरात के साबरमती जेल पहुंचा दिया गया है. अब वह यहां पर ही अपनी सजा काटेगा. यहां उसे कैदी नंबर 17052 अलॉट किया गया है. अतीक को लेकर यूपी पुलिस का काफिला बुधवार रात साबरमती जेल पहुंचा है.

अतीक अहमद (फाइल फोटो) अतीक अहमद (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

बाहुबली अतीक अहमद को यूपी पुलिस का काफिला सलामती के साथ प्रयागराज से लेकर गुजरात के साबरमती जेल पहुंच गया है. अब अतीक को साबरमती जेल के हाई सिक्योरिटी जोन में रखा जाएगा. यहां उसे कैदी नंबर 17052 अलॉट हुआ है.

अतीक को लेकर यूपी पुलिस की टीम प्रयागराज की नैनी जेल से मंगलवार (28 मार्च) की रात करीब 8.45 बजे निकली थी. यहां से पुलिस का काफिला रात करीब 11.40 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पहुंचा. यहां से काफिले ने बांदा से हमीरपुर की सीमा में प्रवेश किया. जब उसे वज्र वाहन से नीचे उतारा गया तो वह मूछों पर ताव देता हुआ निकला. उसने आजतक के सवाल पर कहा कि मैं दोषी नहीं हूं, हाईकोर्ट जाऊंगा.

Advertisement

शिवपुरी से कोटा की तरफ बढ़ा काफिला

अतीक को साबरमती जेल लेकर जा रही पुलिस का काफिला यूपी के जालौन से देर रात 2.19 बजे गुजरा था. इसके बाद काफिले ने सुबह 4:20 बजे एमपी की सीमा में प्रवेश किया था. यहां शिवपुरी से होते काफिला राजस्थान के कोटा की ओर बढ़ा था. 

देर रात अतीक को पहुंचाया साबरमती जेल

यहां से राजस्थान के बारां पहुंचने पर पेट्रोल पंप में रुककर पेट्रोल भरवाने के बाद पुलिस की टीम आगे बढ़ गई थी. यहां से अतीक को गुजरात के साबरमती जेल लेकर जा रही पुलिस का काफिला उदयपुर की गिरवा तहसील के टिडी में भी रोका गया. इसके बाद बुधवार की देर रात काफिला साबरमती जेल पहुंच गया. पुलिस के मुताबिक अतीक को प्रयागराज से साबरमती जेल पहुंचाने में करीब 24 घंटे का समय लगा. 

Advertisement

अशरफ को बरेली जेल भेजा गया

कोर्ट ने अतीक के भाई अशरफ को उमेश पाल किडनैपिंग केस में बरी कर दिया था. इसके बाद उसे बरेली जेल पहुंचा दिया गया. यहां मीडिया से बात करते हुए अशरफ ने आरोप लगाया था कि एक पुलिस अधिकारी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. 

फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाएंगे

अशरफ ने कहा था कि एक अधिकारी ने धमकी दी है कि उसे 2 सप्ताह में जेल से बाहर ले जाया जाएगा और निपटा दिया जाएगा. अतीक को मिली सजा पर उसने कहा था कि फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया जाएगा. 

अतीक को नैनी जेल में रखना चाहती थी पुलिस

बता दें कि प्रयागराज पुलिस चाहती थी कि अतीक अहमद को नैनी जेल में ही रखा जाए. लेकिन पुलिस ने खुद कहा था कि अगर ऐसा किया गया तो यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा. इसलिए अतीक को साबरमती जेल लाया गया.

बाहुबली के खिलाफ दर्ज हैं 100 से ज्यादा केस

अतीक जून 2019 से साबरमती जेल में बंद है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल ही में उसे 2006 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के आरोपी के रूप में लिस्टेड किया गया था. उमेश पाल की पिछले महीने प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement