Advertisement

मृणालिनी साराभाई के निधन पर पीएम ने नहीं जताया शोक, मल्लिका ने कहा- 'शर्मनाक'

मल्लिका ने कहा, 'प्रिय प्रधानमंत्री जी. आप मेरी राजनीति से नफरत करते हैं और मैं आपकी राजनीति से, लेकिन मृणालिनी साराभाई ने 60 वर्षो तक दुनिया में देश की संस्कृति को जो बढ़ावा दिया उसका इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है.

मल्लिका साराभाई मल्लिका साराभाई
लव रघुवंशी
  • अहमदाबाद,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

मशहूर नृत्यांगना एवं नृत्य निर्देशक मृणालिनी साराभाई की बेटी और सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभाई ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. मल्लिका ने पीएम की उनकी मां के निधन पर गुरुवार को मां के निधन पर शोक व्यक्त न करने पर आलोचना की. मल्लिका ने फेसबुक पर कहा कि गुजरात से संबंध रखने वाले मोदी ने उनकी 97 वर्षीय मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त क्यों नहीं किया.

Advertisement

मल्लिका ने लिखा 'शर्मनाक'
मल्लिका ने कहा, 'प्रिय प्रधानमंत्री जी आप मेरी राजनीति से नफरत करते हैं और मैं आपकी राजनीति से, लेकिन मृणालिनी साराभाई ने 60 वर्षो तक दुनिया में देश की संस्कृति को जो बढ़ावा दिया उसका इससे कुछ भी लेना-देना नहीं है. उन्होंने दुनिया में हमारी संस्कृति की एक लौ जलाई.' उन्होंने कहा, 'उनके निधन पर आपके मुंह से कुछ न निकलना आपकी मानसिकता को दर्शाता है. आप मुझसे कितना नफरत करते हैं. हमारे प्रधानमंत्री के नाते आपको उनके योगदान को सम्मान देना चाहिए. लेकिन आप ने ऐसा नहीं किया. शर्मनाक.'

मोदी विरोधी की पहचान
नृत्यांगना मल्लिका साराभाई की पहचान मोदी विरोधी की रही है. राज्य में हुए 2002 के सांप्रदायिक दंगों के लिए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी पर लगातार हमले किए हैं.

गुरुवार को हुआ मृणालिनी साराभाई का निधन
पद्मभूषण से सम्मानित प्रख्यात नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई का गुरुवार को अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 97 साल की थीं. 'अम्मा' के नाम से मशहूर मृणालिनी साराभाई को बीमारी के कारण बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे और वैज्ञानिक कार्तिकेय साराभाई ने कहा, 'वह फेफड़े में संक्रमण से पीड़ित थीं, जिस कारण उनके स्वास्थ्य में गिरावट आती गई.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement