Advertisement

गुजरात: रिश्तेदार ने यूके भेजने के नाम पर शख्स को लगाया 21 लाख रुपये का चूना, केस दर्ज

गुजरात में एक शख्स ने विदेश भेजने के नाम पर अपने ही रिश्तेदार को लगभग 21 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया. ऑटोमोबाइल व्यवसायी पंकज पटेल ने आरोप लगाया कि हसमुख पटेल ने उन्हें और उनकी पत्नी को 32 लाख रुपये में लंदन भेजने का आश्वासन दिया और जुलाई 2022 से जनवरी 2024 के बीच उनसे यह राशि जमा करवाई. बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • गांधीनगर,
  • 16 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

गुजरात के गांधीनगर जिले में एक 42 साल के व्यक्ति को उसके ही रिश्तेदार ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) भेजने का झांसा देकर 20.46 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया. शनिवार को पुलिस ने पंकज पटेल की शिकायत के आधार पर उनके रिश्तेदार हसमुख पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पंकज पटेल जो ऑटोमोबाइल व्यवसाय के मालिक हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि हसमुख पटेल ने उन्हें और उनकी पत्नी को 32 लाख रुपये में लंदन भेजने का आश्वासन दिया और जुलाई 2022 से जनवरी 2024 के बीच उनसे यह राशि जमा करवाई.

Advertisement

शिकायत के अनुसार, पंकज पटेल ने सबसे पहले 6.50 लाख रुपये ब्रिटिश पाउंड्स में हसमुख पटेल को ट्रांसफर किए और तीन दिन बाद 3.5 लाख रुपये नकद दिए. इसके साथ ही, उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के पासपोर्ट और वीजा प्रोसेसिंग के लिए अन्य मूल दस्तावेज भी सौंपे.

एफआईआर के अनुसार, हसमुख पटेल ने पंकज को आश्वासन दिया कि उन्होंने प्रक्रिया शुरू कर दी है और खुद लंदन की यात्रा पर चले गए. जब हसमुख विदेश से वापस नहीं लौटे और झूठे वादे करते रहे, तो पंकज ने अपनी राशि वापस मांगनी शुरू की.

हसमुख पटेल ने झूठे वादे जारी रखते हुए पंकज से और अधिक राशि की मांग की. जब वह वापस लौटे, तो उन्होंने कुछ फर्जी दस्तावेज दिखाकर पंकज से 7.5 लाख रुपये और ले लिए और फिर से इमरजेंसी का बहाना बनाकर लंदन चले गए, इस बार सभी संपर्क काट दिए.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी हसमुख पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement