Advertisement

हीरे के पार्सल की जगह पकड़ाया पान मसाला का पैकेट, ठगी का हैरतअंगेज मामला

गुजरात में ठगी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. एक ब्रोकर ने कारोबारी से 32 लाख रुपये का हीरा बेचने के लिया. जब कारोबारी ने अपना हीरा वापस मांगा तो ब्रोकर ने पार्सल में हीरे की जगह गुटखे का पैकेट भरकर भेज दिया. पुलिस ने आरोपी ठग को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • सूरत,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

गुजरात के सूरत में ठगी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. ठग ने कारोबारी के 32 लाख रुपये के हीरे के पार्सल को गुटखा के पैकेट से बदलकर उसे चूना लगा दिया गया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक अधिकारी ने बताया कि व्यापारी के पार्सल में रखे 32 लाख रुपये के कीमती हीरे को गुटखे के पैकेट से बदल दिया गया था. व्यापारी ऋषभ वोरा ने पुलिस शिकायत में कहा है कि आरोपी राहिल मंजानी हीरा ब्रोकर के रूप में काम करता था.

Advertisement

व्यापारी के मुताबिक, आरोपी ने उसे विश्वास में लेकर दूसरे व्यापारी को बेचने के बहाने 32,04,442 रुपये के पॉलिश और प्राकृतिक गुणवत्ता वाला हीरा ले लिया. व्यापारी ने कहा कि ब्रोकर ने 13 फरवरी से 21 फरवरी के बीच तीन सीलबंद पार्सल में हीरे लिए और टोकन मनी के रूप में उसे 2 लाख रुपये का भुगतान किया.

कारोबारी वोरा ने कहा कि आरोपी ने फिर उससे कहा कि वह बाकी का भुगतान तीन-चार दिनों में कर देगा. जब भुगतान नहीं हुआ तो वोरा ने अपना पार्सल मांगा और तीनों सीलबंद पार्सलों को ब्रोकर के सामने खोलने का फैसला लिया गया.

हालांकि जब पार्सल पैकेटों को खोला गया तो उसमें हीरे की जगह गुटखा के पैकेटों को देखकर कारोबारी हैरान रह गया. वोरा ने आरोप लगाया कि ब्रोकर ने उसे विश्वास में लिया और एक अन्य हीरा व्यापारी के साथ मिलकर हीरे के बदले गुटखा देकर धोखा देने की साजिश रची.

Advertisement

आरोपी के खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और 409 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इसमें कोई दूसरा व्यापारी तो शामिल नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement