Advertisement

सूरत में हुआ खूनी खेल... पत्नी-बेटे की हत्या के बाद शख्स ने माता-पिता पर किया हमला, फिर हुआ ये

सूरत में घरेलू विवाद के चलते एक शख्स ने पत्नी और बेटे की हत्या कर दी. माता-पिता पर हमला करने के बाद उसने खुदकुशी की कोशिश की. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • सूरत ,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

गुजरात के सूरत से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां घरेलू विवाद के चलते एक 34 वर्षीय शख्स ने पत्नी और बेटे की हत्या कर दी और माता-पिता पर भी जानलेवा हमला किया. इसके बाद उसने खुद का गला काटकर खुदकुशी का प्रयास किया. यह घटना सूरत शहर के सारथाना इलाके में शुक्रवार सुबह हुई.

पुलिस के अनुसार, आरोपी स्मित जिवानी ने अपनी पत्नी हिरल (30), बेटे चाहत (4), मां विलासबेन और पिता लभुभाई पर चाकू से हमला किया. हमले में पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि आरोपी और उसके माता-पिता घायल हो गए. तीनों का इलाज सूरत के एक अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के अनुसार आरोपी ऑनलाइन बिजनेस कर रहा था. कुछ समय पहले उसके बड़े पापा का देहांत हो गया था.

Advertisement

पत्नी और बेटे की चाकू मारकर हत्या 

इस घटना पर डिप्टी एसपी विपुल पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिवानी मानसिक रूप से परेशान था. हाल ही में उसके दिवंगत चाचा के परिवार ने उससे और उसके परिवार से संबंध तोड़ लिए थे और अपने घर आने से मना कर दिया था.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारी ने कहा कि घटना के पीछे की असली वजह जानने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी. इस घटना ने घरेलू विवादों और मानसिक तनाव के गंभीर परिणामों को उजागर किया है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement