Advertisement

ऑटो पर चिपका दिए 1000-1000 के नोट, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

नोटबंदी के बाद गुजरात में जहां सबसे ज्यादा चर्चा महेश शाह और किशोर भजियावाले की चर्चा हुई, वहीं अब इस ऑटो वाले के बारे में भी खूब बात हो रही है. इस ऑटो वाले की पहचान नहीं हुई है. लेकिन ऑटो पर जो नंबर है वो भावनगर आरटीओ से जुड़ा है.

ऑटो पर लगाए 1000 के नोट ऑटो पर लगाए 1000 के नोट
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

बैंकों में 500 या 1000 के पुराने नोट 30 दिसंबर तक ही जमा कराए जा सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऑटो वाले की दो तस्वीरें बहुत वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में पूरे ऑटो पर 1000 के नोट चिपके देखे जा सकते हैं.

नोटबंदी के बाद गुजरात में जहां सबसे ज्यादा चर्चा महेश शाह और किशोर भजियावाले की चर्चा हुई, वहीं अब इस ऑटो वाले के बारे में भी खूब बात हो रही है. इस ऑटो वाले की पहचान नहीं हुई है. लेकिन ऑटो पर जो नंबर है वो भावनगर आरटीओ से जुड़ा है.

Advertisement

बता दें कि महेश शाह का जहां नाम बहुत बड़ी रकम के डिस्क्लोजर और फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से हिरासत में लिए जाने पर चर्चा में रहा. वहीं चाय वाले से फाइनेंसर-प्रॉपर्टी डीलर बने किशोर भजियावाले का नाम 250 करोड़ रुपए की बेहिसाबी संपत्ति की वजह से सुर्खियों में रहा. अब इसी कड़ी में ऑटो वाला जुड़ गया है.

ये साफ नहीं हुआ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऑटो की नोटों वाली इन तस्वीरों का सच क्या है. ये भी पुष्टि नहीं हो सकी है कि नोटो पर चिपके 1000 रुपए के पुराने नोट असली है या नकली. साथ ही ऑटो वाले के पास ये नोट कहां से आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement