आदमखोर भालू के साथ पुलिसकर्मियों की तस्वीरें वायरल
गुजरात के बनासकांठा तहसील के जंगली इलाकों में एक आदमखोर भालु को तकरीबन 72 घंटे तक चले सघन अभियान के बाद मार गिराया गया. वहीं भालु को मारने के बाद पुलिसकर्मियों की खींची गई तस्वीरें और सेल्फियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
गुजरात के बनासकांठा तहसील के जंगली इलाकों में एक आदमखोर भालू को तकरीबन 72 घंटे तक चले सघन अभियान के बाद मार गिराया गया. वहीं भालू को मारने के बाद पुलिसकर्मियों की खींची गई तस्वीरें और सेल्फियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
यहां हम आपको बताते चलें कि इस हिंसक भालू ने वनविभाग के अधिकारियों समेत 3 लोगों की जान ले ली थी. चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया था. वन विभाग ने भी इस भालू को मारने के लिए सघन अभियान चलाया. इस अभियान में 100 से अधिक पुलिसकर्मी और वनकर्मी लगे हुए थे.
Advertisement
भालू को मारने के बाद पुलिसकर्मियों ने खिंचवाईं तस्वीरें
भालू को मारने के बाद पुलिसकर्मियों ने अपनी बहादुरी को प्रदर्शित करने वाली तस्वीरें खिंचवाईं. सेल्फियां खींचीं. ये सारी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. ऐसे में पशुप्रेमियों ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि भालू रक्षित प्राणी की श्रेणी में आते हैं. वहीं उनकी मौत के बाद उनकी तस्वीरें खींचना कहीं से भी ठीक नहीं है. ऐसे में इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कैसा एक्शन लिया जाएगा उसे देखना दिलचस्प होगा.