Advertisement

बेडशीट-तकिये... पत्नी-बच्चों की अलमारी खंगाली, सिसोदिया ने बताया रेड के दौरान कैसे हुई चेकिंग

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात की धरती से बताया है कि आखिर किस तरीके से सीबीआई ने 14 घंटे तक उनके घर पर छानबीन की थी. उनके मुताबिक सिर्फ कपड़ों या फिर कुछ फाइलों की चेकिंग नहीं हुई, बल्कि पत्नी-बच्चों के कपबोर्ड भी चेक किए गए.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड
सौरभ वक्तानिया
  • अहमदाबाद,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST
  • मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे चली थी रेड
  • डिप्टी सीएम का फोन-लैपटॉप किया गया जब्त

शराब घोटाले मामले में सीबीआई की जांच काफी आगे बढ़ गई है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे की रेड के बाद कुछ लोगों से पूछताछ का सिलसिला भी शुरू हुआ है. लेकिन इस पूरी कार्रवाई से सिसोदिया डरे नहीं है. वे खुद को कट्टर ईमानदार बता रहे हैं, कह रहे हैं कि उन्होंने एक पेसे की चोरी नहीं की है. अब मनीष सिसोसिया की तरफ से बताया गया है कि आखिर सीबीआई ने 19 अगस्त को किस तरह से उनके घर पर रेड की थी, क्या चेकिंग हुई थी.

Advertisement

रेड वाले दिन क्या हुआ, सिसोदिया ने बताया

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ये अधिकारी मेरा कपबोर्ड देखना चाहते थे, मेरी पत्नी, मेरे बच्चों का कपबोर्ड भी देखना चाहते थे. हमारे सारे कपड़ों को भी चेक किया गया, बेडशीट, पिलो की भी छानबीन की गई. ये सब देख मैं काफी आहत हुआ, मुझे दुख हुआ. लेकिन सिसोदिया ने साफ कर दिया है कि वे ऐसी कार्रवाई के आगे झुकने नहीं वाले हैं, वे डरने नहीं वाले हैं. वे बताते हैं कि मुझे किसी से डर नहीं लगता है. मैं अरविंद केजरीवाल का सिपाही हूं, मैं सच्चा हूं. जब सीबीआई मेरे घर आई थी, मैं एक सेकेंड के लिए भी डरा नहीं था.

इस सब के अलावा मनीष सिसोदिया ने उस विवाद पर भी विस्तार से बात की है जहां पर दावा हुआ कि उन्हें बीजेपी की तरफ से पार्टी को तोड़ने का ऑफर दिया गया. इस बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि मुझे असल में दो मैसेज आए थे. उन्होंने मुझ से कहा कि केजरीवाल को छोड़ दो, बीजेपी का दिल्ली में सीएम चेहरा बन जाओ. तुम्हारे ऊपर सीबीआई-ईडी के भी मामले हैं, सब वापस ले लिए जाएंगे. मैं उन सभी को बताना चाहता हूं मुझे डराने का प्रयास ना करें. मैं यहां कोई मुख्यमंत्री बनने नहीं आया हूं. मेरा सिर्फ एक सपना है कि देश के हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा मिले.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गुजरात दौरे पर हैं. वहां पर वे जनता के बीच प्रचार भी कर रहे हैं और कई बड़े वादे भी हो रहे हैं. केजरीवाल ने तो गुजरात की धरती से शराब नीति पर भी दो टूक बयान दिया है. एक तरफ उन्होंने अपनी योजना को सही बताया है तो वहीं गुजरात में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की बात की है. उनका कहना है कि हम गुजरात में नशाबंदी की पॉलिसी लागू रखेंगे लेकिन गैर कानूनी शराब का धंधा नहीं करेंगे. 850 शराब दुकानें खुलनी थीं, 500 दुकानें नहीं खुल पाईं, केंद्र के दबाव से ऑफिसर्स ने नीलामी के लिए मना कर दिया. हमारे पास ऑप्शन नहीं था. इसीलिए हम पुरानी पॉलिसी पर चले गए. पुरानी पॉलिसी में 100 खामियां हैं, लेकिन गुजरात की तरह वहां नकली दारू तो नहीं बिक रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement