Advertisement

गुजरात की केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट, आग लगने से तीन की मौत, 15 लोग झुलसे

गुजरात के पंचमहल जिले में फ्लोरा केमिकल्स फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया है. हादसे में तीन की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. आनन-फानन में इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई है.

गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • कई किलोमीटर तक सुनाई दी विस्फोट की आवाज
  • आग की सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे

गुजरात के पंचमहल जिले में फ्लोरा केमिकल्स फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हो गया है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 कर्मचारी घायल हो गए हैं. आनन-फानन में हादसे की जानकारी पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड को दी गई है. सूचना पाकर पुलिस और दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए प्रयास जारी हैं.

Advertisement

बता दें कि फ्लोरो केमिकल्स फैक्ट्री में सुबह करीब 10 बजे के आसपास तेज धमाके के साथ एक विस्फोट हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी गई है. विस्फोट से केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. 

पंचमहल की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने कहा कि विस्फोट घोघंबा तालुका के रंजीतनगर गांव के पास स्थित गुजरात फ्लोरो केमिकल्स लिमिटेड (GFL) के रासायनिक निर्माण संयंत्र में हुआ. हादसा विस्फोट काफी भयानक था. इससे हड़कंप मच गया. 

फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया गया

पाटिल ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है. हादसे में तीन लोगों की मौत और करीब 15 कर्मचारी कर्मचारियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. इसमें से कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. मौके पर टीम लगी हुई है जो कि लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में जीवित बचे लोगों और घायलों की तलाश की जा रही है. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. 

Advertisement


ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement