Advertisement

Rains Alert: सावधान! गुजरात में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, सूरत समेत इन इलाकों में मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए गुजरात में बारिश होने का अनुमान जताया है. ताजा अपडेट के अनुसार, दक्षिण गुजरात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो गया है. जिस वजह से आने वाले 7 दिनों में मध्य गुजरात के कई जगहों पर लगातार बारिश होगी.

Gujarat Weather Forecast Gujarat Weather Forecast
ब्रिजेश दोशी
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

Gujarat Weather: देश के कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. गुजरात के मौसम ( Gujarat Weather) की बात करें तो दक्षिण गुजरात में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हो गया है. जिस कारण आने वाले 7 दिनों में लगातार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आज शाम या रात तक गुजरात के कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
 
इन जगहों पर भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, आज दक्षिण गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड,भरूच, डांग और केन्द्र शासित प्रदेश दीव,दमन- दादरा नगर हवेली में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही उत्तर गुजरात के बनासकांठा, साबरकांठा, साबरकांठा, अरावली, मध्य गुजरात के पंचमहल, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, छोटाउदेपुर, नर्मदा, सौराष्ट्र के राजकोट, जामनगर, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, मोरबी, द्वारका, गिर सोमनाथ, बोटाद, कच्छ में भारी बारिश का अनुमान है.  

Advertisement

जानें शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून को नवसारी वलसाड दमन दादरा नगर हवेली में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 30 जून को गांधीनगर, खेड़ा,अहमदाबाद, आनंद, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली में भारी बारिश  के साथ बादल गरजने की संभावना है. तापमान की बात करें तो आने वाले 7 दिनों में न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है.

मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह 
अहमदाबाद के मौसम वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि 1 जुलाई को वलसाड, दमन दादरा नगर हवेली,  साबरकांठा, अरावली, महिसागर, सूरत, नवसारी में बहुत भारी बारिश की संभावना है. 2 जुलाई को नवसारी, वलसाड, दमन दादरा नगर हवेली में भारी बारिश का अनुमान है. भारी बारिश को देखते हुए हवा की गति बढ़ने पर मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement