Advertisement

Video : सोसायटी में साइकिल चला रही थी बच्ची, कार आई और कुचलते हुए चली गई

गुजरात के मेहसाणा की स्पर्श विला सोसायटी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां साइकिल चला रही 4 साल की मासूम सड़क पर गिर जाती है और लापरवाह ड्राइवर उसे कुचलते हुए चला जाता है.

मेहसाणा में मासूम को कार ने कुचला मेहसाणा में मासूम को कार ने कुचला
ब्रिजेश दोशी
  • मेहसाणा,
  • 19 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

गुजरात के मेहसाणा की स्पर्श विला सोसायटी से दिल दहला देने वाली घटना घटना सामने आई है. जहां सोसायटी में साइकिल चला रही 4 साल की बच्ची को एक कार कुचलते हुए चली गई. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसे देखकर आप के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पूरा मामला मेहसाणा की स्पर्श वीला सोसायटी का है.

Advertisement

बच्ची गिरी और कुचलते हुए चली गई कार

सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सोसायटी के अंदर एक लड़की अकेले साइकिल चलाते हुए जा रही थी. इसी बीच सोसायटी के मोड़ के पास एक कार आ गई. जिससे बच्ची डर गई और साइकिल लेकर गिर गई. 

यह भी पढ़ें: बेकाबू कार का हुआ एक्सीडेंट... 5 लोगों की मौत

वहीं, बच्ची को देखते हुए भी लापरवाह कार चालक नहीं रुका और बच्ची पर कार चढ़ा दी. कार के नीचे आते ही मासूम बच्ची कुचल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान 4 वर्षीय दिशा पटेल के रूप में हुई है. बच्ची की मौत से परिवार सदमे में है.

समय रहते लगा देता ब्रेक तो बच जाती जान

बच्ची जब साइकिल लेकर गिरी, अगर उसी समय कार चालक ब्रेक लगा देता तो उसकी जान बच जाती. इस घटना से बच्ची का परिवार सदमे में है. हालांकि, अभी कार चालक की डिटेल्स सामने नहीं आ पाई है. फिलहाल कार चालक की पहचान सीसीटीवी के आधार पर किया जा रहा है. पैरेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement