Advertisement

गुजरात: तीन नाबालिगों ने ले ली दोस्त की जान, मोबाइल गेम बना हत्या की वजह

यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे गांव के तालाब के पास एक बगीचे में हुई. मृतक प्रवीण राठौड़ अपने दोस्तों के साथ मोबाइल गेम खेल रहा था. तभी उसके तीन दोस्तों ने उससे गेम की आईडी मांगी. जब प्रवीण ने देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसकी हत्या की योजना बनाई.

नाबालिगों ने ले ली अपने दोस्त की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर- AI) नाबालिगों ने ले ली अपने दोस्त की जान (प्रतीकात्मक तस्वीर- AI)
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 13 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

गुजरात के कच्छ जिले के रापर तालुका के बेला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. तीन नाबालिग लड़कों ने अपने ही 13 वर्षीय दोस्त की सिर्फ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी क्योंकि उसने अपनी मोबाइल गेम की आईडी देने से मना कर दिया था. यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे गांव के तालाब के पास एक बगीचे में हुई. 

Advertisement

मृतक प्रवीण राठौड़ अपने दोस्तों के साथ मोबाइल गेम खेल रहा था. तभी उसके तीन दोस्तों ने उससे गेम की आईडी मांगी. जब प्रवीण ने देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने उसकी हत्या की योजना बनाई. वे उसे झांसा देकर बगीचे में ले गए और अचानक हमला कर दिया. तीनों में से एक ने प्रवीण को पकड़ लिया, जबकि बाकी दो ने चाकू से उसकी गर्दन, पेट और हाथों पर ताबड़तोड़ वार किए.

उसी समय प्रवीण का बड़ा भाई जगदीश तालाब के पास मिट्टी भरने के काम में लगा था. उसने जब प्रवीण की चीखें सुनीं, तो वह दौड़कर वहां पहुंचा और देखा कि तीनों लड़के उसके भाई पर हमला कर रहे थे. जैसे ही आरोपियों ने जगदीश को आते देखा, वे गांव की ओर भाग गए. प्रवीण खून से लथपथ बगीचे में गिर पड़ा और गंभीर चोटों के कारण वहीं उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

Advertisement

कच्छ पूर्व डिप्टी एसपी ने बताया कि इस मामले में तीनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement