Advertisement

चाकू से गोदकर दोस्त को उतारा मौत के घाट, बोला- गर्लफ्रेंड नहीं होने पर चिढ़ाता था

वडोदरा में एक नाबालिग ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी को इस बात का गुस्सा था कि उसकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं थी और उसका दोस्त इस वजह से उसे चिढ़ाता रहता था. दोस्त का यूं चिढ़ाना आरोपी को नागवार गुजरा. फिर उसने हत्या की साजिश रची. और उसने चाकू से गोद-गोदकर उसकी हत्या कर दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
दिग्विजय पाठक
  • वडोदरा,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

वडोदरा में हत्या का एक अजीब वाकया सामने आया है. अपने दोस्त की अपमानजनक कमेंट से परेशान होकर एक नाबालिग लड़के ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. मरने वाला लड़का मारने वाले आरोपी नाबालिग लड़के को उसकी गर्लफ्रेंड न होने की वजह से अक्सर चिढ़ाया करता था. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने उसको चाकू से गोदकर मार दिया.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार वडोदरा के दिवालीपुरा इलाके में एक नाबालिग ने अपने ही दोस्त को चाकू से गोदकर मार डाला. नाबालिग लड़के ने दिशांत राजपूत नाम के अपने दोस्त को दिवालीपुरा इलाके में घूमने के लिए बुलाया.दिशांत अपने दोस्त रंजीत माली के साथ वहां पहुंचा. वहीं हमलावर भीअपने दोस्त को साथलाया था. चारों अदालत परिसर के पास एक कॉलोनी के पास गए. वहां आरोपी ने चाकू निकाला और दिशांत पर वार करना शुरू कर दिया.

12वीं की परीक्षा में शामिल हुआ था आरोपी
दिशांत राजपूत की हत्या करने के बाद दोनों भाग गए. दोनों आरोपी 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे मध्यमवर्गीय परिवारों से आते हैं. मारने वाले दोनों लड़को को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ में पता चला की दिशांत राजपूत का फ्रेंड सर्कल काफी बड़ा था. उसमें फीमेल फ्रेंड भी बहुत थी. दिशांत और मारने वाला लड़का साथ में ट्यूशन जाते थे. वहां दिशांत उसको गर्लफ्रेंड न होने की वजह से काफी चिढ़ाता था. 

Advertisement

गर्लफ्रेंड नहीं होने की वजह से चिढ़ाना आरोपी को गुजरा नागवार
गर्लफ्रेंड नहीं होने की वजह से दिशांत का उसे चिढ़ाना बर्दाश्त नहीं हुआ. बस इसी बात से नाराज आरोपी लड़ने ने दिशांत को सबक सीखने के लिए उसने अपने फ्रेंड के साथ मिलकर मारने की योजना बनाई. फिर  दिशांत को बुलाकर उसके सीने में चाकू घुसेड़ दिया. पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में लेकर रिमांड होम में भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement