Advertisement

मिशन 2027: कल से गुजरात दौरे पर राहुल गांधी, विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं संग करेंगे चर्चा

राहुल गांधी 7-8 मार्च को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां वह पार्टी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे. इसके अलावा वह 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे.

राहुल गांधी. (फाइल फोटो) राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. जहां वह पार्टी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों संग बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन करेंगे.. इसके अलावा वह पंचायत और ब्लॉक प्रमुख पदाधिकारियों समेत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे.

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी 7-8 मार्च को साल 2027 में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे. इसके अलावा वह 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे.

Advertisement

राहुल गांधी के गुजरात दौरे को लेकर गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया, 'राहुल गांधी के गुजरात दौरे से गुजरात कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इस दौरे के दौरान राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जिला और तालुका अध्यक्षों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी बातें सुनेंगे. भविष्य में कांग्रेस को गुजरात में जो राजनीतिक लड़ाई लड़नी है, उसके लिए कांग्रेस संगठन को नई दिशा और ताकत मिलेगी.'

मनीष दोशी ने कहा, 'वर्ष 2027 का विधानसभा चुनाव हमारे और गुजरात की जनता के लिए काफी महत्वपूर्ण है. गांधी सरदार की धरती पर कांग्रेस को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. इसलिए राहुल गांधी तालुका से लेकर ब्लॉक तक के पदाधिकारियों से सीधा संवाद करेंगे.'

ऐसा होगा राहुल का शेड्यूल

7 मार्च को राहुल गांधी सुबह 10:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधे अहमदाबाद स्थित गुजरात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे, जहां वह पूर्व पीसीसी अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ पहली बैठक करेंगे. इसके बाद कांग्रेस नेता सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे.

Advertisement

इसके बाद दोपहर एक बजे से दोपहर दो बजे तक वक्त आरक्षित रखा गया है, जिसके बाद राहुल गांधी दोपहर 2 बजे से दोपहर 3 बजे तक गुजरात के जिला और शहर अध्यक्षों से बातचीत करेंगे.
इसके बाद राहुल दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक फ्रंटल संगठनों के नेताओं, पंचायत, ब्लॉक प्रमुख और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे.

वहीं, गुजरात दौरे के दूसरे दिन 8 मार्च को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं, जिला और शहर के पदाधिकारियों से सीधे बातचीत करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 1 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, जहां से वह दोपहर 1:45 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

'गुजरात में आपको हराएंगे'

आपको बता दें कि आठ महीने पहले लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान विपक्षी नेता राहुल गांधी ने गुजरात में भाजपा को सत्ता से बाहर करने की चुनौती दी थी और कहा कि इस बार हम आपको गुजरात में हराएंगे. अब राहुल के इस दौरे के अहम माना जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement