Advertisement

मिशन UP के लिए BJP ने कसी कमर, गुजरात के 165 नेताओं को स्पेशल ड्यूटी पर लगाया

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections Uttar Pradesh) को लेकर बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. यूपी में सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. अलग-अलग पार्टियों से जुड़े लोग मतदाताओं को मनाने के प्रयास कर रहे हैं.

Yogi Adityanath (File Photo) Yogi Adityanath (File Photo)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST
  • भाजपा नेता बोले: यूपी में पार्टी को जिताना ही हमारा मकसद
  • अहमदाबाद एयरपोर्ट से यूपी के लिए भेजा गया पहला जत्था

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. यूपी में सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. अलग-अलग पार्टियों से जुड़े लोग मतदाताओं को मनाने के प्रयास कर रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री के अपने गृह राज्य गुजरात से करीब 165 बीजेपी के नेताओं और पदाधिकारियों को चुनाव प्रचार के लिए यूपी भेजा गया जाएगा.

Advertisement

नेताओं का पहला जत्था रवाना किया गया है. इनमें बीजेपी के गुजरात के विधायक, पदाधिकारी और संगठन के कई अहम लोग शामिल हैं. इन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट से यूपी के लिए भेजा गया. ये सभी नेता यहां मैराथन मीटिंग कर यूपी में बीजेपी के संगठन और ख़ास कर समिति कैसे बनाना है और अध्यक्ष के ज़रिए मतदाता को कैसे वोटिंग बूथ तक लाना है, इसे लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
 
11 जिलों की 71 सीटों की जिम्मेदारी गुजरात के नेताओं पर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च 2022 में होने की संभावना है. इसलिए पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता मतदाताओं को खुश करने के लिए काम कर रहे हैं. यूपी चुनाव में गुजरात बीजेपी के नेताओं को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 71 सीटों की जिम्मेदारी गुजरात के नेताओं को सौंपी गई है. यूपी जा रहे गुजरात बीजेपी के नेता भूषण भट्ट का कहना है कि मोदी और योगी ने जनता के लिए विकास के काम किए, वो जनता को बताना, साथ ही यूपी के नेताओं के साथ रहकर उन्हें जिताना हमारा मक़सद रहेगा.
 
गुजरात बीजेपी के पूर्व महासचिव केसी पटेल, शब्दशरण ब्रह्मभट्ट, उपाध्यक्ष जनक बगदाणा को जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री रमनलाल वोरा, राज्यसभा सांसद राम मोकरिया और ओबीसी मोर्चा के महासचिव मयंक नायक भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. ये सभी नेता 16 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए मैदान में उतरेगी. गुजरात के 165 कार्यकर्ताओं को यूपी की जिम्मेदारी मिली है. प्रत्येक नेता को विधानसभा के अनुसार शक्ति केंद्रों और बूथ समितियों पर काम करने का निर्देश दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement