
गुजरात के वडोदरा में एक दरगाह में जूते पहनकर चलने को लेकर चार विदेशी छात्रों पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस हमले में थाईलैंड के छात्र सुपच कंगवानरत्ताना गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया है.
घटना 14 मार्च की शाम वडोदरा के लिमडा गांव में हुई. परुल यूनिवर्सिटी के चार छात्र थाईलैंड, सूडान, मोज़ाम्बिक और यूनाइटेड किंगडम से आए थे. जो एटीएम से पैसे निकालकर हॉस्टल लौट रहे थे. रास्ते में वे एक दरगाह में पहुंचे, जहां मौजूद एक शख्स ने गुजराती में उन्हें जूते पहनकर चलने से मना किया.
चार विदेशी छात्रों को बेरहमी से पीटा
भाषा न समझ पाने के कारण छात्रों ने उसकी बात नहीं मानी, जिससे वह नाराज हो गया और चिल्लाने लगा. इसके बाद करीब 10 ग्रामीणों ने छात्रों पर डंडों, क्रिकेट बैट और पत्थरों से हमला कर दिया. इस हमले में थाईलैंड के छात्र सुपच कंगवानरत्ताना को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया. बाकी तीन छात्र किसी तरह भागने में सफल रहे.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वडोदरा पुलिस ने मुख्तियार शेख, राजेश वसावा, रवि वसावा, स्वराज वसावा और प्रवीन वसावा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दंगा, गैरकानूनी सभा, गंभीर चोट पहुंचाने, जानलेवा हमला, धमकी और अपमानजनक व्यवहार जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया है.