Advertisement

राजकोट में खुले में शौच करनेवालों की खैर नहीं

ये कोर्ट एक मिनी बस में चलेगा. जिस में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, पुलिसमैन, क्लर्क और राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कर्मचारी रहेंगे. जो उसी वक्त जुर्माना सुनाएंगे और मोबाइल कोर्ट में ही जुर्माना भी भरना होगा.

मोबाईल कोर्ट के जरिए होगा शिकायतों का निपटारा मोबाईल कोर्ट के जरिए होगा शिकायतों का निपटारा
प्रियंका झा/गोपी घांघर
  • राजकोट,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने शुक्रवार को मोबाइल कोर्ट की शुरुआत की. इस कोर्ट में खुले में शौच करने वाले और कूड़ा-कचरा फेंकने वालों के मामलों की सुनवाई होगी.

ये कोर्ट एक मिनी बस में चलेगा. जिस में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, पुलिसमैन, क्लर्क और राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कर्मचारी रहेंगे. जो उसी वक्त जुर्माना सुनाएंगे और मोबाइल कोर्ट में ही जुर्माना भी भरना होगा.

Advertisement

गली-गली से गुजरेगा कोर्ट
यह मोबाइल कोर्ट शहर की गली-गली से गुजर कर सड़कों पर कचरा फेंकने वालों और शौच करने वालों पर कार्रवाई करेगा. राजकोट म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिशनर विजय नेहरा का कहना है कि इसे आरएमसी ने एक मकसद के साथ शुरू किया है. जिस का उद्देश्य शहर को स्वच्छ रखना है. इस मोबाइल कोर्ट का सारा खर्च सिविक बॉडी उठाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement