Advertisement

गुजरात: एग्जाम में नकल रोकने के लिए चार घंटे बैन रहा मोबाइल इंटरनेट

गुजरात स्टेट सब्सिड‍िरी सेलेक्शन बोर्ड (GSSSB) रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस परीक्षा का आयोजन करा रहा है. एक नोटिफिकेशन जारी करके इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए चार घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सर्विस पूरे राज्य में बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

परीक्षा में नकल रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट बैन परीक्षा में नकल रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट बैन
रोहित गुप्ता
  • अहमदाबाद,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

रविवार को पूरे गुजरात में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक मोबाइल इंटरनेट बंद रहा. यह कदम रेवेन्यू अकाउंटेंट्स रिक्रूटमेंट एग्जाम में नकल रोकने के लिए उठाया गया था.

गुजरात स्टेट सब्सिड‍िरी सेलेक्शन बोर्ड (GSSSB) रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस परीक्षा का आयोजन करा रहा है. एक नोटिफिकेशन जारी करके इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए चार घंटे तक मोबाइल इंटरनेट सर्विस पूरे राज्य में बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement

8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार देंगे एग्जाम
GSSSB के चेयरपर्सन असित वोरा ने इस बात की पुष्टि की कि राज्य में चार घंटे तक मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लगाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा, 'इससे परीक्षा के दौरान मोबाइल के गलत इस्तेमाल की संभावनाएं कम हो जाएंगी. पूरे राज्य में आठ लाख से ज्यादा उम्मीदवार यह परीक्षा देंगे.

पिछले साल लीक हुआ था पेपर
अहमदाबाद के कलेक्टर राजकुमार बेनीाल ने कहा, 2015 में इस एग्जाम के पेपर लीक हो गए थे और इसी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के साथ दूसरे जिलों में भी मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement