Advertisement

मोदी सरकार 3.0 में गुजरात से 2 नए चेहरों की एंट्री, जानिए कौन हैं मंत्री पद की शपथ लेने वाले सीआर पाटिल और निमुबेन

लोकसभा चुनाव के दौरान क्षत्रिय समाज पर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में रहे परषोत्तम रुपाला को राजकोट से जीतने के बावजूद मंत्री पद गंवाना पड़ा है, जबकि देवूसिंह चौहन जो पिछली सरकार में राज्यमंत्री थे, उनकी जगह इस बार निमुबेन बामभनिया को जगह मिली है. मोदी कैबिनेट में अमित शाह, जेपी नड्डा, एस जयशंकर और मनसुख मांडविया को शामिल किया गया है.

सीआर पाटिल और निमुबेन बमभानिया सीआर पाटिल और निमुबेन बमभानिया
ब्रिजेश दोशी
  • अहमदाबाद,
  • 10 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो चुका है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पीएम मोदी की कैबिनेट में उनके अलावा 30 मंत्री शामिल हुए हैं. इसके साथ ही पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्यमंत्री भी मोदी कैबिनेट में शामिल हैं. इस बार मोदी कैबिनेट में गुजरात से दो नए चहेरे शामिल हुए हैं. ये हैं सीआर पाटिल और भावनगर लोकसभा सीट से निर्वाचित सांसद निमुबेन बामभनिया. जबकि दो पुराने चेहरों परसोत्तम रुपाला और देवूसिंह चौहाण को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के दौरान क्षत्रिय समाज पर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में रहे परषोत्तम रुपाला को राजकोट से जीतने के बावजूद मंत्री पद गंवाना पड़ा है, जबकि देवूसिंह चौहन जो पिछली सरकार में राज्यमंत्री थे, उनकी जगह इस बार निमुबेन बामभनिया को जगह मिली है. मोदी कैबिनेट में अमित शाह, जेपी नड्डा, एस जयशंकर और मनसुख मांडविया को शामिल किया गया है. 

कौन हैं सीआर पाटिल?

गुजरात भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल का कार्यकाल साल 2023 में ख्त्म हो चुका था, लेकिन लोकसभा चुनाव तक उनका कार्यकाल बढाया गया. लगातार चौथी बार वह नवसारी लोकसभा से चुनाव जीतकर आए हैं. कार्यकर्ताओं और जनता से आसानी से मिलने वाले जमीनी नेताओं में सीआर पाटिल की गिनती होती है. इस बार भी पाटिल बड़े मार्जिन से चुनाव जीते हैं, इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें बड़ी जीत हासिल की थी. उनके प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में गुजरात में भाजपा लगातार मजबूत होती गई. पाटिल ने भाजपा में पन्ना प्रमुख के ख्याल को जमीन पर सफल करके बताया. इसकी वजह से साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अब तक की सबसे ज्यादा 156 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.

Advertisement

कौन हैं निमुबेन बामभनिया?

सौराष्ट्र के कोली समुदाय (ओबीसी) से आने वालीं निमुबेन पेशे से टीचर रही हैं और भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं में से एक हैं. इसी वजह से पार्टी ने उन्हें भावनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया और पहली बार में वह 4,55,289 वोटों से चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं. इससे पहले वह भावनगर नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं. तीन बार कोर्पोरेटर रहने के बाद उन्हें मेयर बनाया गया था. वह नगर निगम की 2 बार मेयर रह चुकी हैं. साल 2011 से 2016 तक वह गुजरात सरकार के कोली विकास निगम में डायरेक्टर का पद संभाल चुकी हैं. साल 2011 से लगातार अलग-अलग जिलों में संगठन के प्रभारी के तौर पर उन्होनें काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement