Advertisement

कीर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में फिर हुई नोटों की बारिश, चैरिटी के कामों में इस्तेमाल होगा धन

Gujarat: वलसाड में हुए किर्तिदान गढ़वी के एक कार्यक्रम में जमकर नोटों की बारिश हुई. इस मौके पर बीजेपी के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के विधायक कांधल जाडेजा ने भी जमकर नोट बरसाए. बताया जा रहा है कि इन रुपयों का इस्तेमाल लोक कल्याण के कामों में किया जाएगा.

किर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में फिर हुई नोटों की बारिश किर्तिदान गढ़वी के कार्यक्रम में फिर हुई नोटों की बारिश
गोपी घांघर
  • वलसाड,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

गुजरात के लोक गायक किर्तिदान गढ़वी एक बार फिर चर्चा में हैं. वलसाड में हुए एक कार्यक्रम के दौरान उन रुपयों की जमकर बारिश हुई. कार्यक्रम में शामिल होने आए लोग गढ़वी का गाना सुनकर बेहद खुश हुए और उन पर जमकर 10, 20 और 100 रुपये के नोटों की बरसात कर दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

किर्तिदान गढ़वी पर हुई नोटो की बारिश

इस कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के विधायक कांधल जाडेजा ने भी जमकर नोट बरसाए. बताया जा रहा है कि इन रुपयों का इस्तेमाल लोक कल्याण के कामों में किया जाएगा.

जन कल्याण के कामों में किया जाएगा इन रुपयों का इस्तेमाल

बता दें कि किर्तिदान गढ़वी ने साल 2015 में जामनगर एक गाय सरंक्षण रैली की शुरुआत की थी. इसमें 45 लाख रुपये जुटाए गए थे. ये कोई पहला मौका नहीं जब किर्तिदान गढ़वी पर नोटों की बारिश हुई है. 

गढ़वी को अमेरिका में वर्ल्ड अमेजिंग टैलेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. वह वर्ल्ड टैलेंट ऑर्गेनाइजेशन, यूएस के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. 'लाडकी नगर में जोगी आया' और 'गोरी राधा ने कालों कान' उनके लोकप्रिय गीतों में से हैं. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement