Advertisement

Surat: मां-बेटी से रेप के बाद मर्डर में दोषी को फांसी की सजा, 56 सेकंड का फुटेज बना टर्निंग प्वाइंट

Surat Mother Daughter Rape Murder Case: सूरत कोर्ट ने शहर के पांडेसरा में मां और उसकी बेटी से रेप के बाद हत्या के एक मामले में आरोपी हर्ष गुर्जर को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने हर्ष गुर्जर को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं, एक अन्य दोषी को आजीवन कारावास की सजा हुई है.

पुलिस गिरफ्त में हर्ष गुर्जर और हरिओम (फोटो- गोपी घांंघर) पुलिस गिरफ्त में हर्ष गुर्जर और हरिओम (फोटो- गोपी घांंघर)
गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • मां-बेटी रेप-हत्या मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला
  • कोर्ट ने मुख्य आरोपी को सुनाई फांसी की सजा
  • वहीं, सह-आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

Gujarat News: गुजरात की सूरत कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने पांडेसरा (Pandesara) शहर में मां-बेटी का रेप कर हत्या करने के मामले में आरोपी हर्ष गुर्जर को दोषी करार दिया है. उसे कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है. जबकि एक अन्य आरोपी हरिओम को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा दी. बता दें मां-बेटी की रेप-हत्या की ये वारदात साल 2018 में घटित हुई थी.

Advertisement

झाड़ियों में मिले थे मां-बेटी के शव

अप्रैल 2018 में मासूम बच्ची और उसकी मां की हत्या कर झाड़ियों में लाशों को फेंक दिया था. मां और बेटी को पीट-पीटकर मारा गया था. 6 अप्रैल 2018 को पांडेसरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. अहमदाबाद क्राइम ब्रान्च ने मामले की जांच की थी और दोनों आरोपियों को पकड़ा था.

उस समय पांडेसरा में करीब 4 दिन में मां के शव के बाद बच्ची का शव मिला था. पुलिस ने दोनों की पहचान के लिए देश के सभी राज्यों में करीब 6500 पोस्टर चस्पा करवाए थे, ताकि परिवार को खोजा जा सके. हालांकि कोई सफलता नहीं मिली.

टर्निंग प्वॉइंट बना का CCTV फुटेज  

पूरे मामले का पता तब चला जब 56 सेकंड के सीसीटीवी फुटेज से काली कार की पहचान हुई थी. उसी काली कार के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किया था. जब पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया तो पुलिस भी हैरान रह गई. यानी इस पूरे मामले में 56 सेकंड का यह सीसीटीवी फुटेज टर्निंल प्वॉइंट साबित हुआ. 

Advertisement

आरोपी ने महिला को 35 हजार में खरीदा था
 
पकड़े गए शख्स ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान के एक गांव से मां-बेटी को काम दिलाने के बहाने सूरत जिले के कामराज गांव लाया था. जहां निर्माण स्थल पर मजदूरी का काम दिया गया. हर्ष गुर्जर ने 35 हजार में बच्ची की मां को खरीदा और उसे पांडेसरा में रहने के लिए अपने साथ लाया. दूसरी महिला के आने को लेकर हर्ष और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया.

इससे आरोपी ने महिला को फंसाकर एयरपोर्ट रोड पर एक झाड़ी के पास महिला की हत्या कर पहले उसको फेंक दिया. बाद में उसकी बेटी को अपने साथ अपने घर में रख लिया. इसके बाद उसने लड़की की भी हत्या कर दी और शव को घर से कुछ दूरी पर कार में ले जाकर फेंक दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement