Advertisement

Gujarat: 5 साल के बेटे की बर्थडे पार्टी में आया मां को Heart Attack, देखें मौत का Live Video

वलसाड जिले में जन्मदिन की पार्टी में दिल का दौरा पड़ने से मां की मौत हो गई. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि बर्थडे बॉय गौरीक की मां यामिनीबेन और उनके पिता स्टेज पर पार्टी का लुत्फ उठा रहे थे. तभी यामिनीबेन ने अपना सिर अपने पति के कंधे पर रख दिया और मंच से नीचे गिर गईं.

बेटे की बर्थडे पार्टी में आया मां को हार्ट अटैक बेटे की बर्थडे पार्टी में आया मां को हार्ट अटैक
aajtak.in
  • वलसाड,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST

गुजरात के वलसाड जिले में एक दर्दनाक घटना देखने को मिली. जहां बेटे की जन्मदिन की पार्टी में दिल का दौरा पड़ने से मां की मौत हो गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. परिवार अपने पांच साल के बेटे की बर्थडे पार्टी में मस्त था.

महमानों का आना-जाना लगा हुआ था. बर्थडे बॉय गौरीक की मां यामिनीबेन और उनके पिता स्टेज पर थे. इसी दौरान यामिनीबेन नीचे गिर गईं और आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने किरण को मृत घोषित कर दिया. परिवार की खुशी का माहौल मातम में पसर गया. 

Advertisement

बेटे की बर्थडे पार्टी में मां को आया हार्ट अटैक 

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि परिवार के सदस्य और रिश्तेदार DJ पर डांस कर रहे थे. बर्थडे बॉय गौरीक की मां यामिनीबेन और उनके पिता स्टेज पर पार्टी का लुत्फ उठा रहे थे. तभी यामिनीबेन ने अपना सिर अपने पति के कंधे पर रख दिया और मंच से नीचे गिर गईं. इससे पार्टी में भगदड़ मच गई. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

पार्टी के जश्न के बीच परिवार में पसरा मातम

बता दें, देश में पिछले कुछ सालों में दिल के मरीज बढ़े हैं. लोगों को राह चलते, नाचत समय, जिम में वर्कआउट के दौरान दिल के दौरे पड़ रहे हैं. पहले 60-65 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ता था, लेकिन हाल के कुछ सालों में देखा गया है कि अब तो 20-22 वर्ष से लेकर 35-40 वर्ष की उम्र तक के लोगों के साथ भी ऐसा हो रहा है.

Advertisement

(रिपोर्ट- कौशिक जोशी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement