Advertisement

मां जबरन मंगवाती थी भीख, Noida से ट्रेन पकड़ 1070 KM दूर पहुंचा 10 साल का मासूम

नर्मदा जिले के एकता रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने 12 साल और 10 साल के दो लड़कों को घूमते देखा. शक हुआ तो दोनों से पूछताछ की गई, पहले तो दोनों ने कुछ नहीं बताया. फिर चिल्ड्रन होम वालों ने दोनों की काउंसिलिंग की. पता चला कि 10 वर्षीय बच्चे की मां उससे जबरन भीख मंगवाती थी. इसलिए वह चचेरे भाई के साथ नोएडा से भागकर यहां आ गया.

बच्चों की करवाई गई थी काउंसिलिंग. बच्चों की करवाई गई थी काउंसिलिंग.
नरेंद्र पेपरवाला
  • नर्मदा,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने हैं दुनिया भर से लोग आते हैं. लेकिन रविवार को यहां के एकता रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला देखने को मिला जहां दो छोटे बच्चे उत्तर प्रदेश के नोएडा से भागकर यहां पहुंच गए थे. उनके माता-पिता को इस बात की बिल्कुल भी भनक नहीं थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, रविवार को एकता रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने दो छोटे बच्चों को इधर-उधर घूमते हुए देखा. एक लड़के की उम्र 12 साल थी. जबकि दूसरा लड़का 10 साल का था. पुलिस को शक हुआ तो बच्चों से पूछा कि उनके माता-पिता कहां हैं. बच्चों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. दोनों खामोश रहे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को चिल्ड्रन होम भेज दिया. वहां दोनों की काउंसिलिंग करवाई गई तो पता चला कि दोनों उत्तर प्रदेश में नोएडा के रहने वाले हैं.

10 साल के लड़के ने बताया कि उसकी मां उससे जबरन भीख मंगवाती है. वह इस बात से काफी परेशान था. यह बात उसने अपने चचेरे भाई को बताई. जिसके बाद दोनों ने निर्णय लिया कि वे वहां से भागकर कहीं और चले जाएंगे. दोनों पहले दिल्ली पहुंचे. फिर दिल्ली से एक ट्रेन में चढ़ गए. उन्हें नहीं पता था कि ये ट्रेन गुजरात जा रहा है. वो बस यूं ही ट्रेन में बैठ गए. उन्हें बस नोएडा से बाहर जाना था. रविवार को दोनों एकता रेलवे स्टेशन पर उतर गए.

Advertisement

परिजनों को सौंपे दोनों बच्चे
चिल्ड्रन होम वालों को 12 साल के लड़के ने पिता का फोन नंबर दिया. जिसके बाद बच्चे के पिता को फोन करके दोनों बच्चों की जानकारी दी गई.  फिर बच्चों को नोएडा ले जाया गया. वहां बच्चों के परिजनों के आधारकार्ड की जांच की गई. फिर बाद में बच्चों को उन्हें सौंप दिया गया. साथ ही 10 साल के लड़के की मां को समझाया गया कि वह बच्चे से भीख न मंगवाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement