Advertisement

गुजरात में बीजेपी-कांग्रेस पर बरसे ओवैसी, बताया मामा-भांजे की पार्टी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश के किसानों ने नरेंद्र मोदी की नींद हराम कर दी है. किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंचे और आज बीजेपी के 300 सांसद परेशान हैं. यही काम आपको गुजरात में करना पड़ेगा.

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटोः पीटीआई) एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटोः पीटीआई)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 07 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • कहा- किसानों ने हराम कर दी है बीजेपी की नींद
  • गांधी से बड़े नहीं हो जाएंगे मोदी और अमित शाह

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी रविवार को गुजरात में थे. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ गठबंधन कर निकाय चुनाव में उतरने वाले ओवैसी ने गुजरात की जनता से तीसरे विकल्प को मौका देने की अपील की और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश के किसानों ने नरेंद्र मोदी की नींद हराम कर दी है. किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंचे और आज बीजेपी के 300 सांसद परेशान हैं. यही काम आपको गुजरात में करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि गुजरात गांधी का है और गांधी का ही रहेगा. नरेंद्र मोदी और अमित शाह गांधी से बड़े नहीं हो जाएंगे. यह उन लोगों का गुजरात है, जिन्होंने इसे अपनी हिम्मत और मेहनत से आगे बढ़ाया है.

Advertisement

एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि मोदी और शाह गुजरात में आए और चले भी गए. जनता ने उन्हें दिल्ली पहुंचा दिया. उन्होंने कहा कि मोदी जानते हैं कि उनके पास इतनी ताकत है कि जो भी विधानसभा में पहुंचता है वह चुप हो जाता है. ओवैसी ने 'हरकत में बरकत है' का नारा दिया और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समीप आदिवासियों से जमीन छीन लेने का आरोप लगाया.

ओवैसी ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया और कहा कि कांग्रेस और बीजेपी, ये दोनों मामा-भांजे की पार्टी हैं. ये कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार से डरती है. अगर कांग्रेस अच्छी होती तो मुझे हैदराबाद से यहां आने की जरूरत नहीं पड़ती.

उन्होंने कहा कि आज हम एक विकल्प लेकर आए हैं. हमारा उद्देश्य चुनाव जीतना नहीं, लोगों को अधिकार दिलाना है. ओवैसी ने आगे कहा कि हिंदू नेशनलिज्म का सामना अब संविधान नेशनलिज्म से होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement