Advertisement

मर्डर को रोड एक्सीडेंट में तब्दील करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने CCTV की मदद से सुलझाया केस

अहमदाबाद के नारोल में 19 मार्च के दिन रोड एक्सीडेंट में एक शख्स की मौत हुई थी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला कि ये एक्सीडेंट नहीं हत्या है. फिर पुलिस ने हत्या के एंगल पर जांच शुरू की और शहर के CCTV खंगाले. इन फुटेज की मदद से ही पुलिस ने अब इस केस की गुत्थी सुलझा ली है.

पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 27 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:33 AM IST

अहमदाबाद के नारोल में 19 मार्च के दिन रोड एक्सीडेंट में अज्ञात शख्स की मौत हुई थी. जिसके बाद मृतदेह का पोस्टमार्टम करवाया गया तो रिपोर्ट में चौंकाने वाली हकीकत सामने आने पर पुलिस ने एक्सीडेंट के मामले में हत्या की दिशा में जांच शुरू की थी. पुलिस ने पाया कि अज्ञात शख्स की मौत एक्सीडेंट से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई थी. अज्ञात शख्स की हत्या करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

रोड एक्सीडेंट में अज्ञात शख्स की मौत के बाद पुलिस ने भी इस मामले को एक्सीडेंट समझकर मामला दर्ज किया था और मृतदेह को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए पुलिस को पता चला कि मृतक के शरीर पर अनेक घाव के निशान हैं और उसके शरीर पर कई फ्रेक्चर भी हैं. जिसके बाद शख्स की मौत रोड एक्सीडेंट से हुई, यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही थी. क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक जिस प्रकार की रिपोर्ट पुलिस को मिली थी, आमतौर पर मृतदेह की वैसी हालत एक्सीडेंट के केस में नहीं होती. जिसके बाद इस मामले कि जांच ट्रैफ़िक पुलिस ने हत्या के एंगल से शुरू की थी.

ऐसे शुरू हुई हत्या के एंगल पर जांच

अहमदाबाद ट्रैफ़िक पुलिस ने पहले तो मृतक की पहचान की. इसमें पता चला कि उसकी उम्र 40 साल थी और नाम भगीरा था. जिस जगह से भगीरा की लाश मिली थी उसके आसपास से सीसीटीवी फुटेज एकत्र करने शुरू किए. पुलिस को सीसीटीवी में ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे यह साबित हो कि भगीरा की मौत किसी वाहन की टक्कर से हुई हो. ऐसे में पुलिस को वो सीसीटीवी मिला, जिससे भगीरा की मौत किसी वाहन की टक्कर नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई होने का सबूत दे रहे थे. सीसीटीवी में दो और शख्स दिखाई पड़े, जो कुछ घसीटते हुए उस जगह पहुंचे थे, जहां से पुलिस को भगीरा की लाश मिली थी. बाद में इन दोनों शख्सों की पुलिस ने छानबीन शुरू की और उनकी पहचान करके दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस की पूछताछ में दोनों लोगो ने भगीरा की हत्या करके बाद में लाश को रोड के किनारे छोड़ देने का स्वीकार किया.

Advertisement

CCTV की मदद से सुलझी मर्डर मिस्ट्री

अहमदाबाद शहर के ट्रैफ़िक डीसीपी सफीन हसन ने कहा, भगीरा नाम के 40 साल के शख़्स की मौत हुई थी, जो होटल और ढाबों पर छोटे-मोटे कामकाज किया करता था. जब पुलिस को लाश मिली उसके बाद पोस्टमार्टम करवाया तो रिपोर्ट देखकर बाद में हत्या के एंगल से जांच शुरू की थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से यह मामला सुलझाया गया है. सीसीटीवी में दो लोग उसी जगह कुछ घसीटते दिखे थे, जहां से लाश मिली थी. बाद में पुलिस ने सीसीटीवी में दिख रहे दोनों की छानबीन करके राजू सिंह और ईश्वर सिंह को गिरफ्तार किया.

इस मामले पर डीसीपी सफीन हसन ने कहा, दोनों हत्यारे और मृतक भगीरा एक दूसरे को पहले से ही जानते थे. जिस रात मौत हुई उस दिन मृतक ने नशे की हालत में राजू सिंह और ईश्वर सिंह के साथ गाली गलौज करके मारपीट की थी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर भगीरा को बेहरमी से पीटा, जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसे घसीटते हुए सड़क के किनारे छोड़ गए थे.

रोड एक्सीडेंट में मौत वास्तव में हत्या का मामला था, जिसे अहमदाबाद ट्रैफ़िक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके सुलझाया है. पुलिस ने हत्या के इस मामले में बीएनएस की धारा 103(1), 54 तथा जीपी एक्ट की धारा 135(1) को भी जोड़ा है और दोनों आरोपियों की कस्टडी अधिक जांच के लिए नारोल पुलिस को सौंपी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement