Advertisement

Gujarat News: 8 साल पुराने प्रेमी ने शादी से किया इनकार, तो प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ कर दी हत्या

छोटा उदयपुर जिले से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर 8 साल पुराने प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुराने प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया था. जिसके बाद साजिश के तहत इस हत्या को अंजाम दिया गया था.

युवक की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार युवक की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
गोपी घांघर
  • छोटा उदयपुर,
  • 08 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या के बाद लाश को कैनाल में फेंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस दौरान मृतक युवक की पहचान दुमाली गांव के रहने वाले निलेश इशाक के तौर पर हुई.

Advertisement

निलेश इशाक (27) के भाई ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को पता चला कि निलेश की गला दबाकर हत्या की गई थी. इसके बाद शव को कैनाल में फेंका दिया गया था. मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कि पास ही के गांव के रहने वाले श्रेयस उर्फ अप्पु सोनी और जया राठवा उसे बार-बार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. 

नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या

पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर पुलिस ने  जया राठवा और अप्पु सोनी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. शुरुआत में दोनों टाल-मटोल करते रहे. लेकिन सख्ती से की गई पूछताछ में दोनों टूट गए और हत्या की बात कबूल कर ली. जया राठवा ने पुलिस को बताया कि वो निलेश के साथ 8 सालों से रिश्ते में थी. लेकिन निलेश शादी के लिए टाल मटोल कर रहा था. इस दौरान उसकी मुलाकात श्रेयस उर्फ अप्पु सोनी से हुई और दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. फिर दोनों ने निलेश को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. 

Advertisement

कार की सीट बेल्ट से निलेश का गला घोंटा गया था

जया ने पुलिस को बताया कि प्लान के तहत उसने निलेश को मिलने बुलाया और कार में बैठा कर उससे बातचीत करन लगी. मौके देखकर अप्पु सोनी और उसने कार की सीट बेल्ट से उसका गला दबा दिया. फिर लाश को पावीजेतपूर के पास रायपुर केनाल में फेंक दिया. इसके बाद वह मुंबई चली गई. लेकिन पुलिस ने कुछ ही दिनों में इस हत्या से पर्दा उठाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए जांच अधिकारी वीएसगावी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. निलेश पहले ही शादीशुदा था और जया का नया प्रेमी अप्पू सोनी भी शादीशुदा है. जया निलेश से शादी करना चाहती थी पर निलेश इसके लिए तैयार नहीं था. जिसके बाद जया ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर निलेश की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement