Advertisement

सूरत: साथी युवक ने किन्नर को उतारा मौत के घाट, शरीर पर मिले शार्प वेपन के निशान

गुजरात के सूरत शहर के सलाबतपुरा इलाके में किन्नर संजना की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या का शक संजना के साथी युवक पर जताया जा रहा है, जो कुछ दिनों से उसके साथ रह रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.

साथी युवक ने की किन्नर की हत्या साथी युवक ने की किन्नर की हत्या
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 27 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

गुजरात के सूरत शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सूरत के सलाबतपुरा थाना क्षेत्र के उमरवाड़ा इलाके से सामने आया है, जहां एक किन्नर संजना की हत्या कर दी गई. संजना का शव उमरवाड़ा टैनामेंट स्थित उसके घर में मिला. पुलिस को संजना के शरीर पर शार्प वेपन के गहरे घाव मिले हैं, जिससे साफ है कि यह हत्या है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

सलाबतपुरा पुलिस के डीसीपी भगीरथ गढ़वी ने बताया कि संजना पिछले तीन दिनों से किशन नाम के युवक के साथ रह रही थी. किशन पहले से ही अपनी मां के साथ उमरवाड़ा टैनामेंट में रहता था. प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि संजना और किशन के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस को संदेह है कि झगड़े के बाद ही किशन ने हत्या को अंजाम दिया होगा.

युवक ने की किन्नर की हत्या

पुलिस ने संजना के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. डीसीपी ने बताया कि शव पर ताजा घाव हैं, जिससे घटना आज सुबह की लग रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद हत्या के समय और वजह का खुलासा हो सकेगा.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

आरोपी किशन को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हत्या के पीछे कोई अन्य कारण था या यह झगड़े का नतीजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement