Advertisement

Surat: पत्नी और मां के साथ करता था मारपीट, छोटे भाई ने उठाया खौफनाक कदम

पुलिस मृतक का फोटो लेकर उसके घर पहुंची और मां ने उसकी शिनाख्त अपने बड़े बेटे गोविंद उर्फ गोविंदा के तौर पर की. इसके बाद पुलिस ने मृतक की मां और छोटे भाई से पूछताछ की. मृतक के छोटे भाई किशोर बछाव गोलमोल जवाब देने लगा. इससे पुलिस को उस पर शक हुआ और हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 18 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

गुजरात के सूरत में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. दरअसल मंगलवार को चलथान कैनाल रोड पर पुलिस को एक लाश मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला कि हत्या के बाद लाश को फेंका गया है. मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों को अलर्ट किया और जांच में जुट गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक शहर के पांडेसरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वेसू आवास का रहने वाला है. 

Advertisement

पुलिस मृतक का फोटो लेकर उसके घर पहुंची और मां ने उसकी शिनाख्त अपने बड़े बेटे गोविंद उर्फ गोविंदा के तौर पर की. इसके बाद पुलिस ने मृतक की मां और छोटे भाई से पूछताछ की. मृतक के छोटे भाई किशोर बछाव गोलमोल जवाब देने लगा. इससे पुलिस को उस पर शक हुआ और हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बड़े भाई गोविंद उर्फ गोविंदा को घर से बाइक पर बैठाया और डिंडोली इलाके में ले गया और उसकी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर लाश को नहर के किनारे फेंक दिया था. इस हत्या के मामले में उसके मौसी का बेटा पुष्पक भी शामिल था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. 

इस वजह से की हत्या 

Advertisement

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गोविंद उर्फ गोविंदा नशे का आदी था और वो अक्सर नशे में पत्नी और मां के साथ मारपीट करत था. मारपीट से परेशान होकर उसकी पत्नी मायके लौट गई थी. इस बात को लेकर छोटा भाई किशोर बछाव काफी नाराज रहता था. बड़े भाई की हरकतों से परेशान होकर किशोर बछाव ने अपने मौसेरे भाई के साथ हत्या का प्लान बनाया और उसे मारकर नहर के किनारे फेंक दिया और घर वापस आ गए. 

हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार 

इस मामले पर डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई और मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच फिलहाल चल रही है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मृतक शराब पीने के आदी था जिसके कारण घर पर मारपीट करता था. उसकी रोज-रोज की इस आदत के कारण परिजन परेशान थे उसकी पत्नी भी घर छोड़ कर मायके रहने चली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement