Advertisement

हिंदू युवती से शादी करने के लिए मुस्लिम युवक बना 'हिंदू', बना लिए फर्जी डॉक्यूमेंट्स

हिंदू युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए मुस्लिम युवक हिंदू इलाके में किराए से रहने के लिए मकान ढूंढ रहा था. वह मुस्लिम है, इसलिए उसे हिंदू इलाके में कोई मकान किराए से नहीं दे रहा था, जिसके कारण उसने हिंदू आईकार्ड बनाने की सोची.

आरोपी युवक के पास से बरामद में फर्जी आधार कार्ड. आरोपी युवक के पास से बरामद में फर्जी आधार कार्ड.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

हिंदू युवती से शादी करने के लिए मुस्लिम से 'हिंदू' बने एक युवक को गुजरात की सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम से बाकायदा दस्तावेज भी तैयार कर लिए थे. यही नहीं, आरोपी के पास से मुस्लिम और हिंदू धर्म के नाम से आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किए गए हैं.

सूरत पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप यानी एसओजी के पुलिस इंस्पेक्टर अल्पेश चौधरी और उनकी टीम के जलू भाई देसाई ने आरोपी को पकड़ा. दरअसल, मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सूरत शहर के रान्देर जहांगीराबाद इलाके में केनाल रोड स्थित स्वीकोन विंग्स नामक बिल्डिंग के फ्लैट नंबर A/201 में रहने वाला 26 वर्षीय मोसिबुल उर्फ राज उर्फ प्रदीप मकबूल शेख मुस्लिम होने के बावजूद हिंदू नाम धारण करके रह रहा है.

Advertisement

मोसिबुल उर्फ राज उर्फ प्रदीप मूलतः नवदीप गांव, तहसील पूर्व स्थली, बर्धमान (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला है. पुलिस की टीम ने जब मोसिबुल को गिरफ्तार किया तो उसके पास से दो अलग-अलग नाम वाले भारतीय आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, आरसी बुक और मोबाइल फोन बरामद किए गए. 

पुलिस ने जब आरोपी से दो अलग-अलग नाम वाले दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की तो पता चला वह पिछले 14 साल से सूरत के अलग-अलग इलाके में नौकरी करता था. इस दौरान डेढ़ साल पहले उसकी पहचान मुंबई में रहने वाली के हिंदू युवती के साथ हुई थी. बात आगे बड़ी तो यह पहचान दोस्ती और प्यार में बदल गई थी. 

मोसिबुल उस हिंदू युवती के साथ लव मैरिज करने वाला था. उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए वह हिंदू इलाके में किराए से रहने के लिए मकान ढूंढ रहा था. वह मुस्लिम है, इसलिए उसे हिंदू इलाके में कोई मकान किराए से नहीं दे रहा था, जिसके कारण उसने हिंदू आईकार्ड बनाने की सोची और अपने मोबाइल फोन में एप्लीकेशन की मदद से खुद के हिंदू नाम प्रदीप क्षेत्रपाल से बनावटी आधार कार्ड बनाया. 

Advertisement

मोसिबुल पिछले 5 महीने से हिंदू बनकर रह रहा था. गिरफ्तार आरोपी मोसिबुल शेख के इस कबूलनामे से पुलिस भी हैरान रह गई. हिंदू नाम धारण करके हिंदू युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे और लव मैरिज करने का सपना संजो चुके मुस्लिम युवक के खिलाफ सूरत के रांदेर पुलिस थाने में बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया गया है. आगे की कार्रवाई रांदेर थाना पुलिस कर रही है. 

आरोपी मोसिबुल शेख के पास से बरामद असली आधार कार्ड में जन्म तारीख 29-01-1999 लिखी है. उसका आधार कार्ड नंबर 288633579432 है. जबकि फर्जी तरीक़े से बनाए गए आधार कार्ड पर जन्म तारीख़ -27.04.1995 लिखी है और 726384505642 लिखा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement