Advertisement

PM मोदी के दौरे से पहले कच्छ में मिला सैटेलाइट फोन का सिग्नल, हरकत में जांच एजेंसी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले ही कच्छ सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिलने से सुरक्षा एजेंसी में हडकंप मच गया है. मोदी 30 सितंबर को यहां पहुंचने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल)
गोपी घांघर/सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • अहमदाबाद,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के 30 तारीख को गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आनंद, राजकोट और कच्छ के अंजार में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले ही कच्छ के भचाऊ तहसील के चोबारी के पास से सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिलने से सुरक्षा एजेंसी में हडकंप मच गया है. सिग्नल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है और जांच एजेंसियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

सुरक्षा एजेंसी को थुरया सैटेलाइट फोन का सिग्नल 24 सितंबर की रात 12 बजे के आसपास मिला. माना जाता है कि कच्छ के ऊपर से गुजरने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट में इस तरह के सिग्नल इस्तेमाल किए जाते हैं. इसी का सिग्नल पकडे़ जाने की संभावना जताई जा रही है.

कच्छ सीमा पाकिस्तान से जुड़ी हुई है, यहां आए दिन पाकिस्तानी मछुआरे भारतीय सीमा से पकड़े जाते हैं. कई बार लावारिस नावें भी बीएसएफ के जरिए पकड़ी जाती हैं. जांच एजेंसियां यहां से घुसपैठ की संभावना से इनकार नहीं कर रही हैं.

हालांकि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सैटेलाइट सिग्नल के मिलने से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement