Advertisement

Gujarat: पैरोल पर बाहर आया था गोधरा कांड का आरोपी, चोरी करते चढ़ा पुलिस के हत्थे

नर्मदा पुलिस ने एग्रो बिजनेस सेंटर नामक गोदाम में चोरी की गुत्थी सुलझा लिया है. चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें जिसमें गोधरा कांड का आरोपी सलीम जर्दा भी शामिल है. सलीम आजीवन कारावास की सजा में अहमदाबाद सेन्ट्रल जेल में कैद था जो कि 7 दिन की पैरोल पर बाहर आया था. मगर पेरोल खत्म होने के बाद भी वो वापस जेल नहीं गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
नरेंद्र पेपरवाला
  • नर्मदा,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

गुजरात की नर्मदा पुलिस ने एग्रो बिजनेस सेंटर नामक गोदाम में चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए गोधरा के कुख्यात ताड़पत्री गिरोह को पकड़ा है. जिसमें गोधरा कांड का आरोपी सलीम जर्दा भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, सलीम आजीवन कारावास की सजा में अहमदाबाद सेन्ट्रल जेल में कैद था जो कि 7 दिन की  पैरोल पर बाहर आया था. मगर पैरोल खत्म होने के बाद भी वो वापस जेल नहीं गया और चोरी के धंधे में लग गया.

Advertisement

मामला खमार चौकड़ी इलाके का है. नर्मदा एलसीबी पुलिस ने खुलासा किया कि ताड़पत्री गिरोह तीन राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में 9 चोरियों में भी शामिल रहा है. पुलिस के मुताबिक, नर्मदा जिले के आमलेठा थाना क्षेत्र के खमार चौकड़ी के पास एग्रो बिजनेस सेंटर नामक गोदाम में रखा बैटरी पंप और पेट्रोल बोट मशीन समेत कई सामान से चोरी हो गया था. जिसकी केश थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.

नर्मदा पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुंबे ने मामले की जांच के आदेश दिए. जिसके बाद पुलिस की टीम ने जांच शुरू की. मुखबिर से पता चला कि गिरोह ने चोरी के सामान को अभी बेचा नहीं है. वे उसे बेचने के लिए टेंपो से जा रहे हैं. पुलिस ने टेंपो को ट्रेस किया और उसे पकड़ लिया. पुलिस ने टेंपो की चेकिंग की तो उसमें 11 लाख 15 हजार रुपये कैश और चोरी का सामान मिला. 

Advertisement

पुलिस ने टैंपो में बैठे चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन्हीं चारों आरोपियों में सलीम जर्दा भी शामिल था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement