
गुजरात के छोटा उदयपुर में एक श्रमिक की हार्ट अटैक से उस समय मौत हो गई जब वह सामान उठाकर कहीं जा रहा था. घटना नसवाड़ी इलाके की है. यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक श्रमिक खरमाड़ा गांव का रहने वाला था. वह शनिवार की दोपहर को परिवार के साथ सिर पर टिमरू के पत्तों से भरे बोरे उठाकर कहीं जा रहा था. साथ में उसकी बेटी और भतीजा भी थे. बेटी और भतीजा आगे-आगे चल रहे थे. जबकि श्रमिक खुद उनके पीछे चल रहा था.
तभी रास्ते में अचानक से वह गिर पड़ा. पास खड़े लोग भी मदद के लिए वहां आ गए. श्रमिक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक और चक्कर आने के कारण श्रमिक की मौत हुई है. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है.
बैडमिंटन खेलते हुए आया हार्ट अटैक
इससे पहले हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित लालपेट में बैडमिंटन खेल रहे शख्स की अचानक आए हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. घटना का वीडियो भी सामने आया था. इसमें 38 साल का श्याम यादव बैडमिंटन कोर्ट पर पड़ा हुआ नजर आया. परिवार ने बताया कि श्याम ऑफिस से लौटने के बाद हर रोज बैडमिंटन खेलने के लिए जाया करता था.