Advertisement

गुजरात: कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान जज पर पत्थर से किया हमला, सामने आई पुलिस की लापरवाही

गुजरात के नवसारी में कोर्ट रूम में एक मामले की सुनवाई के दौरान महिला जज पर पत्थर से हमला कर दिया गया. इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक केस की सुनवाई चल रही थी, उसी दौरान कोर्ट में पेश किए गए आरोपी ने हमला कर दिया.

आरोपी ने जज पर फेंका पत्थर. (Representational image) आरोपी ने जज पर फेंका पत्थर. (Representational image)
aajtak.in
  • नवसारी,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

गुजरात के नवसारी जिले में कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान महिला जज पर एक आरोपी ने पत्थर से हमला कर दिया. इसमें जज बाल-बाल बच गईं. पुलिस ने आरोपी को तुरंत पकड़ लिया. बता दें कि हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था. अदालती कार्यवाही के दौरान उसने सत्र न्यायाधीश पर पत्थर फेंक दिया. 

Advertisement

इस घटना को लेकर नवसारी पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एआर देसाई की अदालत में सुनवाई चल रही थी. उसी दौरान आरोपी धर्मेश राठौड़ ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पर पत्थर फेंक दिया. गनीमत रही कि पत्थर पीछे की दीवार से जा टकराया. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मेश राठौड़ को सूरत की लाजपोर जेल से नवसारी सत्र अदालत ले जाया गया था. आरोपी को लेकर पहुंचने वाले तीन पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी धर्मेश के खिलाफ पत्थर फेंकने के मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि आरोपी धर्मेश पर हत्या के प्रयास सहित अन्य मामले दर्ज हैं.

आरोपी पहले भी जज पर कर चुका है हमला

Advertisement

पुलिस ने कहा है कि आरोपी को जब जेल से लाया जा रहा था, उस समय उसकी तलाशी लेनी चाहिए थी. उसके साथ एक सहायक उप-निरीक्षक और दो कांस्टेबल चल रहे थे.

उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरती. इस मामले को लेकर वकील प्रताप महिदा ने कहा कि आरोपी धर्मेश ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया था. महिदा ने कहा कि जब पुलिस को उसका रिकॉर्ड पता था तो उसे अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए थी.

(एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement