Advertisement

गुजरात के इस शहर में दस दिनों तक चलता है होली का उत्सव, अनोखी है यहां की परंपरा

गुजरात (Gujarat) के आदिवासी बाहुल्य डांग जिले में होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि परंपराओं, राजसी गरिमा और भक्ति का संगम है. यहां यह उत्सव एक दिन नहीं, बल्कि पूरे दस दिनों तक मनाया जाता है, जिसे ‘राजा की होली’ कहा जाता है. इस दौरान डांग के राजाओं का सार्वजनिक सम्मान किया जाता है, भव्य दरबार सजता है, और होली जलाने की अनूठी परंपरा निभाई जाती है.

गुजरात के शहर में दस दिन तक होता हो उत्सव. (Photo: Pexels) गुजरात के शहर में दस दिन तक होता हो उत्सव. (Photo: Pexels)
aajtak.in
  • नवसारी,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

गुजरात (Gujarat) के आदिवासी बाहुल्य डांग जिले में होली का त्योहार खास माना जाता है. यहां होली एक दिन नहीं, बल्कि दस दिनों तक मनाई जाती है, जिसे राजा की होली कहा जाता है. डांग जिले में आज भी पांच राजा मौजूद हैं. वर्षभर में एक बार इन राजाओं का सार्वजनिक सम्मान सरकार द्वारा किया जाता है. पांच दिनों तक दरबार लगता है, जिसे डांग दरबार मेला कहा जाता है.

Advertisement

दस दिन के इस उत्सव में पहले दिन राजाओं को बग्घियों में बैठाकर मंच पर ले जाया जाता है. जनता के सामने उनका सम्मान किया जाता है. देश में आज भी केवल डांग जिले में इन राजाओं को सरकार द्वारा निर्धारित राजनीतिक पेंशन दी जाती है, जिसे डांग दरबार कहते हैं. होली के पांचवें दिन राजा के हाथों गांव में पारंपरिक रूप से होली जलाई जाती है.

यह भी पढ़ें: Holi Celebration LIVE: पूरे देश में होली की धूम, संभल से दिल्ली तक अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात

शाम को गांव की महिलाएं आदिवासी गीत गाते हुए राजा को उनके घर ले जाने के लिए पहुंचती हैं. राजा धनराजसिंह सूर्यवंशी अपनी प्रजा के बीच होली मनाने जाते हैं, जहां लोग पूजा-अर्चना कर होली जलाकर दायित्व निभाते हैं. होली के इस अवसर पर एक साल के सभी बच्चों को उनके मामा होली के स्थान पर ले जाकर भक्त प्रहलाद मानकर उसकी पूजा करते हैं. केश काटे जाते हैं और होली में समर्पित करते हैं. इस त्योहार पर पूजा में सभी लोग शामलि होते हैं. 

Advertisement

यहां वैदेही आश्रम की महंत यशोदा दीदी इस पर्व को बेहद महत्वपूर्ण बताती हैं. लोगों का कहना है कि होली हमारी संस्कृति और परंपराओं का जीवंत उदाहरण है, जिसमें सभी मिलकर भाग लेते हैं. यहां यह त्योहार हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखता है. यहां के लोगों ने कहा कि इस उत्सव का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है. यह अनोखी परंपरा एक मिसाल है.

रिपोर्ट: रौनक जानी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement