Advertisement

गुजरात के बैंक-लॉकरों में काला धन छुपाकर रखने वाले एनआरआई लौट रहे हैं भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 500 और 1000 के नोट को रद करने के फैसले ने न सिर्फ अपने देश में हाहाकार मचाया है बल्कि विदेश में रहने वाले नॉन रेसिडेन्ट गुजरातिओं में भी हाहाकार मच गया है. दरअसल गुजरातिओं का स्वाभाव रहा है कि वो दुनिया के किसी भी कोने में रहें लेकिन उनका ज्यादातर इंवेस्टमेंट या पैसे अपने देश में अपने गांव में ही रहता है. यही वजह है कि अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब ये फैसला सुनाया तो देश के साथ साथ विदेश में रहने वाले लोगों के पैरों तले भी जमीन खिसक गई.

काले धन को लेकर नॉन रेसिडेन्ट गुजरातिओं को सताने लगी है चिंता काले धन को लेकर नॉन रेसिडेन्ट गुजरातिओं को सताने लगी है चिंता
मोनिका शर्मा/गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:52 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 500 और 1000 के नोट को रद करने के फैसले ने न सिर्फ अपने देश में हाहाकार मचाया है बल्कि विदेश में रहने वाले नॉन रेसिडेन्ट गुजरातिओं में भी हाहाकार मच गया है. दरअसल गुजरातिओं का स्वाभाव रहा है कि वो दुनिया के किसी भी कोने में रहें लेकिन उनका ज्यादातर इंवेस्टमेंट या पैसे अपने देश में अपने गांव में ही रहता है. यही वजह है कि अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब ये फैसला सुनाया तो देश के साथ साथ विदेश में रहने वाले लोगों के पैरों तले भी जमीन खिसक गई.

Advertisement

अपनी ब्लैक मनी को गांव के बैंक-लॉकर में छुपाकर विदेश में रहने वाले एनआरआई इस फैसले के बाद अब अपने पैसे को बचाने के लिए गुजरात वापस आ रहे हैं. अहमदाबाद के रहने वाले कई लोग जो दिवाली की छुट्टीया या फिर क्रिसमस पर अपने बेटे-बेटी के घर विदेश गए हुए हैं, वो अचानक हुए इस फैसले के बाद वापस भारत आ रहे हैं. हालांकि जो लोग भारत की टिकट निकलवा रहे हैं, उनका कहना है कि वो नवंबर एंड तक भारत आकर अपने लॉकर में रखे पैसे को सेटल कर लेंगे क्योंकि 500 और 1000 के नोट बैंक में जमा करने की तारीख फिलहाल 30 दिसंबर तक दी गई है.

गौरतलब है कि गुजरात के आणंद, खेडा, कच्छ, पोरबंदर, महेसाना आदि जिले ऐसे हैं, जहां लोग बड़ी तादाद में विदेश में रहते हैं और यहां के बैंक में एनआरआई एकाउंट में उनके करोड़ो रुपये हैं. जबकि उनके लॉकर की जानकारी पूरी तरह गुप्त रखी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement