Advertisement

Surat: इनकम टैक्स अफसर बनकर आया बदमाश, फिर कैशियर को दिखाई पिस्तौल और लूट लिए 1 करोड़ रुपये

सूरत में बदमाशों ने सहजानंद टेक्नोलॉजी कंपनी में काम करने वाले कैशियर से एक करोड़ 40 लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी आयकर विभाग का अधिकारी बनकर उसके पास आया और पिस्तौल तान दी. फिर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. लूट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सूरत में पिस्तौल दिखाकर एक करोड़ लूटे सूरत में पिस्तौल दिखाकर एक करोड़ लूटे
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

गुजरात के सूरत में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, पुलिस थाने से महज 600 मीटर की दूरी पर मंगलवार करीब 4 से 5 बजे के बीच डायमंड कारोबार के लिए एसेसरीज और हार्ट स्टेंड बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को बदमाशों ने निशाना बनाया. एक लुटेरा आयकर विभाग का अधिकारी बनकर उनके पास आया है और एक करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गया. 

Advertisement

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि बदमाश आयकर विभाग अधिकारी बनकर आए थे. ईको गाड़ी में बैठकर चारों कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दी थी फिर एक करोड़ रुपये लूटकर फरार हो गए. लूट की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सहजानंद टेक्नोलॉजी कंपनी में कैशियर का काम करने वाले किशोर धीरज लाल दुधात ने एक करोड़ रुपये नकद की लूट का मामला दर्ज कराया है. 

8 नहीं एक करोड़ 4 लाख रुपये की हुई थी लूट

इस मामले पर डीसीपी पिनाकिन परमार ने बताया कि सहजानंद टेक्नोलॉजी डायमंड से संबंधित एसेसरीज बनाती है. उसके चार कर्मचारी कतारगाम इलाके से इको कार में सवार होकर महीधरपुरा इलाके में सेफ डिपोजिट करने निकले थे. तभी एक अज्ञात शख्स ने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया.

Advertisement

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इसके बाद  इको कार समेत सभी को किडनैप कर अपने साथ ले गया. चारों को अलग-अलग उतारा और फिर एक करोड़ रुपये और ईको गाड़ी को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि इससे पहले 8 करोड़ रुपये लूट की बात सामने आई थी. लेकिन शिकायतकर्ता ने किशोर धीरज लाल दुधात बताया कि 1 करोड़ 4 लाख की लूट हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement