Advertisement

गुजरात ATS को मिली बड़ी कामयाबी, अक्षरधाम हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमला मामले में गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुजरात एटीएस ने अक्षरधाम आतंकी हमले के मुख्य आरोपी मोहम्मद यासर गुलाम मोहिद्दीन भट्ट को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद यासर गुलाम मोहिद्दीन भट्ट को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आतंकी (फोटो- ANI) गिरफ्तार आतंकी (फोटो- ANI)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

गुजरात के गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमला मामले में गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है. गुजरात एटीएस ने अक्षरधाम आतंकी हमले के मुख्य आरोपी मोहम्मद यासर गुलाम मोहिद्दीन भट्ट को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद यासर गुलाम मोहिद्दीन भट्ट को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से गिरफ्तार किया गया है.

आतंकी को शाम को 5:45 बजे की फ्लाइट से अहमदाबाद लाया गया. अक्षरधाम मामले के आंतकी बट्ट को लेकर गुजरात एटीएस अनंतनाग से अहमदाबाद पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में छिपा हुआ था. गिरफ्तारी के बाद उसे कश्मीर से अहमदाबाद लाया जा रहा है.

Advertisement

सितंबर, 2002 में गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर पर सुसाइड अटैक हुआ था, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई थी. ये गुजरात में पहला आतंकवादी हमला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement