
अहमदाबाद के कृष्णानगर में शुक्रवार की रात हाथों में तलवारें, डंडे और पाइप लेकर खुलेआम तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि जब रात में यह तोड़फोड़ हो रही थी, तब अहमदाबाद पुलिस की एक पेट्रोलिंग टीम महज 100 मीटर की दूरी से गुजर रही थी, लेकिन पुलिसकर्मियों को 100 मीटर दूर हो रही तोड़फोड़ का अहसास नहीं हुआ और वे आगे बढ़ गए.
इस पूरे मामले को लेकर कृष्णानगर थाने के पीआई अभिषेक धवन ने बताया कि किशोर सिंह राठौड़ के बेटे अजीत सिंह की शिकायत के आधार पर धामा बराड़ और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अपहरण की शिकायत भी दर्ज की गई है. वाहन में तोड़फोड़ की शिकायत भी दर्ज की गई है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- गुजरात में कहर बरपा रही बारिश, अगले 5 दिन रहें सावधान! इन जिलों में भारी बरसात का अलर्ट
कृष्णनगर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, कुख्यात शराब तस्कर किशोर सिंह राठौड़ का बेटा अजीत सिंह गुरुवार रात को होटल बंद करके घर जा रहा था. वह जब रात के डेढ़ बजे श्याम विहार सोसायटी के गेट पर पहुंचा तब अचानक एक मर्सिडीज ड्राइवर ने उस पर डिपर मारी. तभी अजीत सिंह ने गाड़ी रोकी और पूछा कि डिपर क्यों मारा.
देखें वीडियो...
इसके बाद कार में सवार एक शख्स ने बाहर निकलकर अजीत सिंह के सिर पर डंडे से हमला कर दिया था. जिसके बाद कार में बैठे दूसरे शख्स ने किसी को फोन किया और कुछ ही मिनटों में एक और कार आई. जिसमें कुख्यात धमा बराड़ और उसके दो साथियों ने अजीत सिंह को अपनी कार में अगवा कर लिया और कुछ दूर ले जाकर अजीत सिंह को दोबारा पीटा था.
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन का डिब्बा हुआ अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप
जैसे ही इस बात की जानकारी अजीत सिंह के पिता किशोर सिंह राठौर को लगी, तो उन्होंने धामा बराड़ और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद कुख्यात धामा बराड़ की मर्सिडीज कार समेत कुछ अन्य कारों में तोड़फोड़ की गई.