Advertisement

साबरमती: अतीक अहमद के सेल में आधी रात को क्यों पहुंची पुलिस?

गुजरात की जेलों में शुक्रवार की रात ऑपरेशन जेल चलाया गया. इस दौरान 1700 पुलिस कर्मियों ने कैमरे से लैस होकर जेलों की सघन तलाशी ली. साबरमती सेंट्रल जेल, जहां के हाइ सिक्यूरिटी जोन में अतीक अहमद को रखा गया है, पुलिसकर्मी वहां भी पहुंचे. हालांकि यहां से छापे में कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली.

अतीक अहमद (फाइल फोटो) अतीक अहमद (फाइल फोटो)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

गुजरात की जेलों में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तकरीबन 1700 पुलिसकर्मियों और अफसरों ने अचानक ही छापेमारी की और सर्च अभियान चलाया. इनमें से सबसे खास रही साबरमती जेल, जिसमें हाइसिक्योरिटी ज़ोन में यूपी के बड़े अपराधी अतीक अहमद को इस वक्त रखा गया है.राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने कहा कि छापेमारी अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और अन्य शहरों की केंद्रीय जेलों के साथ-साथ उप-जेलों में भी की जा रही है.

Advertisement

इसलिए की गई छापेमारी

इस छापेमारी का उद्देश्य यह पता लगाना था कि कहीं जेलों से किसी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि को तो अंजाम नहीं दिया जा रहा है, साथ ही जेल के कैदियों को नियमानुसार ठीक से सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं या नहीं, ये भी देखना उद्देश्य रहा.  इस सघन तलाशी अभियान में खोजी कुत्तों को भी लगाया गया है.

साबरमती जेल में बंद है अतीक अहमद

साबरमती सेंट्रल जेल, अतीक अहमद के कारण खास इसलिए हो गई है, क्योंकि माना जा रहा है की अतीक अहमद ने उमेश पाल की हत्या की साज़िश इसी जेल से की थी. सूत्रों की मानें तो जेल में सर्च के दौरान गृहमंत्रालय को ये जानकारी मिली है कि जेल में कैदियों को मोबाइल खुद जेल के कर्मचारी ही मुहैया करवाते थे. 
अतीक अहमद को लेकर भी माना जा रहा है कि, उसे भी जेल में मोबाइल मुहैया करवाया गया था, हालांकि पुलिस को फ़िलहाल सर्च के दौरान हाइ सिक्योरिटी ज़ोन से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली हैं. 

Advertisement

साबरमती जेल से मिला गांजा

वहीं दूसरी ओर, साबरमती जेल के कैदी अकरम अब्दुल अजीज शेख के पास से गांजा मिला है, सर्च के दौरान पुलिस को 14 पैकेट मिले हैं. ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों ने शरीर में पहने जाने वाले कैमरे पहने थे और पूरी प्रक्रिया का गांधीनगर में राज्य पुलिस नियंत्रण केंद्र में सीधा प्रसारण किया गया था, जहां गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, डीजीपी सहाय और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

शराब पार्टी का वीडियो हुआ था वायरल

उन्होंने कहा कि छापे के कुछ घंटों के दौरान जेल की बैरकों से कुछ स्मार्टफोन बरामद किए गए, उन्होंने कहा कि छापेमारी के बारे में अधिक जानकारी अभियान समाप्त होने के एक दिन बाद साझा की जाएगी. राज्य की जेलों में मोबाइल फोन मिलने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं और खेड़ा जिले की बिलोदरा जिला जेल में पहले भी एक मोबाइल फोन मिला था और जेल में कैदियों के शराब पार्टी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वहीं जेल में एक कैदी की रहस्यमय मौत की घटना भी घटी थी. ऐसे में इस तलाशी अभियान में 2 स्मार्ट फोन बरामद होने से जेल की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement