Advertisement

Gujarat: ऑनलाइन मंगाया वेज पनीर टिक्का मसाला, खाने में निकला चिकन… हिंदू संगठनों ने किया विरोध  

चार युवकों ने बहेरोज बिरयानी ब्रांच से वेज पनीर टिक्का मसाला मंगवाया था. आधा खाने के बाद उन्हें पता चला कि पार्सल में उन्हें चिकन भेज दिया गया है. इसके बाद युवकों ने वीडियो बनाया. घटना की जानकारी सामने आने के बाद हिंदू संगठन विरोध जता रहे हैं. 

पनीर की जगह भेजे गए चिकन के पीस दिखाते पीड़ित. वहीं, दूसरी फोटो में रेस्टोरेंट के मैनेजर शुरू में गलती मानने को नहीं हो रहे थे तैयार. पनीर की जगह भेजे गए चिकन के पीस दिखाते पीड़ित. वहीं, दूसरी फोटो में रेस्टोरेंट के मैनेजर शुरू में गलती मानने को नहीं हो रहे थे तैयार.
संजय सिंह राठौर
  • सूरत ,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

आजकल की पीढ़ी होटल या रेस्टोरेंट से ऑनलाइन ऑर्डर देकर खाना मंगाती है. यदि आप भी ऑनलाइन ऑर्डर देकर खाना मंगाने के शौकीन हैं, तो गुजरात के सूरत से आई इस खबर को जरा देख लें. यहां जन्म दिन को सेलिब्रेट करने के लिए सूरत के चार दोस्तों ने ऑनलाइन ऑर्डर देकर बहेरोज रेस्टोरेंट से वेज खाना मंगाया था. 

ऑर्डर भेजने वाले बहेरोज रेस्टोरेंट ने पनीर टिक्का के पार्सल में ऊपर से पनीर टिक्का और नीचे चिकन पार्सल भेज दिया था. आधा पार्सल खाने के बाद युवकों को इस बात का एहसास हुआ कि वह वेज के चक्कर में नॉनवेज खा गए हैं. इसके बाद उन्होंने घटना का वीडियो बनाया और रेस्टोरेंट में जाकर दिखाया. मगर, कोई उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुआ. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पनीर टिक्का के बजाय लड़की को दी चिकन सैंडविच की डिलीवरी, युवती ने मांगा 50 लाख का मुआवजा

दोस्तों को दी थी जन्मदिन की पार्टी 

मामला बढ़ते देख और हिंदू संगठनों के दबाव के बाद रेस्टोरेंट की तरफ से माफी मांगी गई. मिलिंद जैन ने बताया कि उनका जन्म दिन था. लिहाजा, उनके दोस्त कनैया अग्रवाल और दो दोस्तों ने पार्टी मांगी थी. मिलिंद जैन ने पार्टी देने के लिए स्वीगी में ऑनलाइन ऑर्डर दे दिया. 

मिलिंद जैन ने बताया कि स्विगी से ऑनलाइन दिए गए इस ऑर्डर में पनीर टिक्का, लच्छा पराठा, जायकेदार पनीर, मिंट रायता, गाजर हलवा सहित सभी वेज आईटम मंगवाए गए थे. इस ऑर्डर का इन्होंने 813 रुपये का बिल भी चुकाया था. जब सभी दोस्तों ने खाना शुरू किया, तो पनीर टिक्का मसाला में ऊपर पनीर और नीचे चिकन निकलता देख सभी चौंक गए.

Advertisement

गलती मानने को तैयार नहीं था दुकानदार 

इसके बाद इन लोगों ने अपने ही घर में मोबाइल से वीडियो शूट किया और बताया कि किस तरह से बेहरोज फ़ूड ने उन्होंने वेज पनीर टिक्का की जगह नॉनवेज भर कर भेजा है. इसके बाद उन्होंने वहां जाकर शिकायत की, तो वो लोग अपनी गलती मानने को भी तैयार नहीं थे. अंततः हिंदू संगठन के लोग जब बहेरोज की शॉप पर पहुंचे और फेसबुक लाइव किया.

हिंदू संगठन के लोग हाथों में बैनर लेकर गए, जिसमें BYCOTT बेहरोज लिखा हुआ था. उनके हाथ में लिए गए एक बैनर में सिम्बोलिक ताला भी बना हुआ था. हिंदू संगठन से जुड़े नरेंद्र चौधरी और उनकी टीम ने यहां काम करने वाले कर्मचारियों पर दबाव बनाया, तब उन लोगो ने सीसीटीवी चेक किया. उन्होंने पार्सल पैक करने वाले से उसकी गलती मनवाई कि उसने किस तरह से पनीर टिक्का में चिकन भेज दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement