Advertisement

पद्मावत की जंग में कूदे हार्दिक पटेल, कहा- गुजरात में रिलीज न हो फिल्म

उन्होंने अपील की है कि गुजरात में किसी भी हालत में फिल्म रिलीज़ नहीं होनी चाहिए. बता दें कि पद्मावत को लेकर इससे पहले करणी सेना देशभर में विरोध कर रही है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

फिल्म पद्मावत को लेकर छिड़ी जंग में अब गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी कूद गए हैं. हार्दिक पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को चिट्ठी लिख पद्मावत का विरोध किया है. उन्होंने अपील की है कि गुजरात में किसी भी हालत में फिल्म रिलीज़ नहीं होनी चाहिए. बता दें कि पद्मावत को लेकर इससे पहले करणी सेना देशभर में विरोध कर रही है. फिल्म के विरोध में देशभर में कई जगह हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज़ होगी.

Advertisement

हार्दिक ने गुजरात सीएम को चिट्ठी लिख कहा कि अभी गुजरात में राजपूत समाज औ हिन्दू समाज की भावनाओं को दुख पहुंचाने वाली फिल्म 'पद्मावत' फिल्म को लेकर कड़ा विरोध चल रहा है.

उन्होंने कहा कि फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है, मेरी और आपकी जिम्मेदारी है कि हमारा गौरवपूर्ण इतिहास का मजाक ना उड़ाया जाए. महारानी पद्मावती खुद के राज्य और स्त्रियों के सम्मान के लिए सती हुई थीं. हार्दिक ने लिखा कि मेरी विनती है कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पद्मावत को गुजरात में रिलीज ना होने दिया जाए.

गौरतलब है कि फिल्म 'पद्मावत' पर मचे घमासान के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर इस मुद्दे पर सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट के फिल्म पर लगे बैन को हटाने के फैसले के बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान ने कोर्ट में पुर्नविचार याचिका डाली थी.

Advertisement

राज्य सरकारों की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अपना अंतिम फैसला सुनाएगा, इसके बाद सरकारों के पास कोई अन्य कानूनी रास्ता नहीं बचेगा. ये सुनवाई सुबह 10.30 बजे या दोपहर 2 बजे हो सकती है.

बता दें कि दोनों ही राज्यों में आने वाले समय में चुनाव हैं, इसलिए अपने-अपने राज्यों में हो रहे विरोध को लेकर राज्य सरकारें गंभीर हैं. राज्य सरकारों के अलावा करणी सेना और अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा ने भी अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की हुई है. इससे पहले चार राज्यों ने फिल्म पर बैन लगाया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. और राज्य सरकारों को फिल्म रिलीज़ के लिए पूरी सुरक्षा प्रदान करने को कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement