Advertisement

गुजरात के हरामीनाला में BSF ने दो पाकिस्तानी नौकाओं जब्त किया, गश्ती दल को आता देख मछुआरे भागे

गुजरात में इंडो-पाक समुद्रीय सीमा के पास ‘हरामी नाला’ क्रीक क्षेत्र में पाकिस्तानी मछुआरों के भारतीय सीमा में घुसने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसएफ की कार्रवाई में मई से जुलाई के बीच करीब 28 पाकिस्तानी नौकाएं और 10 मछुआरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने कार्रवाई की बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने कार्रवाई की
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 04 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

गुजरात में बीएसएफ भुज के गश्ती दल ने गुरुवार सुबह हरामीनाला इलाके में दो पाकिस्तानी नौकाओं को भारतीय सीमा में प्रवेश करते देखा. दल ने अलर्ट होते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को जब्त कर लिया.

बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के पीआरओ के मुताबिक नौकाओं पर सवार मछुआरों ने जब बीएसएफ गश्ती दल को अपनी तरफ आते देखा तो वे पाकिस्तान की ओर लौट गए. बाद में जब्त की गई नौकाओं की गहन तलाशी ली गई. फिलहाल इन नौकाओं से किसी भी तरह की संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है.

Advertisement

7 जुलाई को पकड़े गए थे चार पाकिस्तानी मछुआरे

बीएसएफ के एक गश्ती दल ने 7 जुलाई को गुजरात में भारत-पाकिस्तान समुद्री सीमा पर कच्छ के ‘हरामी नाला’ क्रीक क्षेत्र से चार पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था. इसके अलावा उनकी 10 नौकाएं भी जब्त कर ली थीं.

हालांकि बीएसएफ के प्रवक्ता के मुताबिक नौकाओं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. सीमा स्तंभ संख्या 1165 और 1166 के बीच मछुआरे कच्छ जिले के हरामी नाला से होते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसे थे.

जून में इसी इलाके से पकड़े गए थे दो पाकिस्तानी मछुआरे

बीएसएफ ने गुजरात के कच्छ जिले के पास भारत-पाक सीमा के करीब हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से 23 जून की रात दो पाकिस्तानी मछुआरों को गिरफ्तार किया था. बीएसएफ ने बताया था कि दोनों पाकिस्तानी मछुआरों को कुछ दूर पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया. हालांकि, पाकिस्तान की ओर भागने की कोशिश के दौरान उनके पैर में गोली भी लग गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के दल ने गश्त के दौरान हरामी नाला इलाके में मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौकाओं की आवाजाही देखी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement