Advertisement

गणतंत्र दिवस पर भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी मरीन, साथ ले गई 6 बोट

10 बोट के पाकिस्तान मरीन के जरिए अगवा किए जाने कि बात सामने आते ही कोस्ट गार्ड ने मछुआरों के रेस्क्यु का काम शुरु कर दिया था. जानकारी के मुताबिक कोस्टगार्ड्स ने 4 बोट को सुरक्षा मुहैया करवा कर उसे अगवा होने से बचा लिया है.

भारतीय मछुआरे भारतीय मछुआरे
संदीप कुमार सिंह/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

आज देश जहां अपना 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है वहीं दूसरी ओर भारतीय जल सीमा से गुरुवार को पाकिस्तानी मरीन ने 30 से ज्यादा मछुआरों को 6 बोट के साथ पकड़ लिया है. दरअसल भारतीय जल सीमा में अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर न होने कि वजह से कई बार पाकिस्तानी मरीन भारतीय सीमा में घुसकर भी मछुआरों को पकड़ ले जाती है.

Advertisement

गौरतलब है कि 10 बोट के पाकिस्तान मरीन के जरिए अगवा किए जाने कि बात सामने आते ही कोस्ट गार्ड ने मछुआरों के रेस्क्यु का काम शुरु कर दिया था. जानकारी के मुताबिक कोस्टगार्ड्स ने 4 बोट को सुरक्षा मुहैया करवा कर उसे अगवा होने से बचा लिया है.

पोरबंदर में मछुआरा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष लोठानी के मुताबिक कुल 10 बोट को पाकिस्तान मरीन ने पकड़ने की कोशिश की थी. उनमें से 4 बोटों को भारतीय कोस्टगार्डों द्वारा बचा लिया गया है. बाकी कि 6 बोट और उस पर मौजूद 30 से ज्यादा मछुआओं को पाकिस्तान मरीन पकड़ कर अपने साथ ले गई.

लोठानी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर जिस तरह से पाकिस्तान मरीन ने भारतीय सीमा से मछुआरों को अगवा किया है वह पाकिस्तान की मनसा जाहिर करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement