
गुजरात के मोरबी में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. दरअसल, वांकानेर तालुका के एक गांव में एक नाबालिग की मौत हो गई थी. परिवार वालों ने दिल का दौरा पड़ने से मौत होने की बात बताई थी. जब शव को वांकानेर सरकारी अस्पताल में भेजा गया तो वहां के डॉक्टर ने इसे हत्या का मामला बताते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
डॉक्टर ने बताया कि लड़की के गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं. इसलिए पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. जब पुलिस ने सख्ती से परिवार वालों से पूछताछ की तो उनलोगों ने जुर्म कबूल कर लिया. माता-पिता और बहन ने ही नाबालिग की हत्या की थी.
बहन की ननद के पति से चल रहा था प्रेम प्रसंग
नाबालिग की हत्या का खुलासा होने के बाद उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़की का उसकी बड़ी बहन की ननद के पति से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कई बार समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. इसके कारण उसकी बहन की ननद की शादी टूट गई. फिर भी लड़की उस शख्स से फोन पर बातचीत करती रही.
हार्ट अटैक से मौत दिखाने की थी प्लानिंग
इस बात से परिवार वाले काफी नाराज थे. इस कारण जब लड़की सो रही थी तो उसके पिता ने तकिये से मुंह दबाकर उसकी हत्या की कोशिश की. फिर भी नाबालिग की जान नहीं गई. तब उसकी मां ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया. चूंकि पड़ोसियों को हत्या का शक न हो, इसलिए परिवार वाले दिल का दौरा पड़ने से बच्ची की मौत बताकर रोने लगे.