Advertisement

महेसाणा में पाटीदार युवा की मौत पर बवाल, राजभवन तक शवयात्रा का ऐलान

केतन पटेल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी उसके शरीर पर 39 गहर चोटों की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. परिजन पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.

पुलिस कस्टडी में हुई थी युवा की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी युवा की मौत
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

गुजरात के महेसाणा में 15 दिन पहले हुई पाटीदार युवा केतन पटेल की हिरासत मौत को लेकर पाटीदार लगातार सीबीआई जांच कि मांग कर रहे हैं. यहां तक कि पाटीदार युवा के शव को भी अब तक परिवार वालों ने अस्पताल से नहीं लिया है. हालांकि अब प्रशांसन के शव लेकर जाने के आदेश के बाद परिवार वालों और पाटीदारों ने यह ऐलान किया रविवार को वह शव को रखकर प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement

शव यात्रा महेसाणा से गांधीनगर राजभवन तक जाएगी और राजभवन के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी कहा कि भले ही वह कोर्ट के आदेश के चलते महेसाणा नहीं जा सकते लेकिन वह महेसाणा जिले की सीमा खत्म होती ही शव यात्रा के साथ जुड़ेंगे.

गौरतलब है कि, पाटीदार युवा केतन पटेल को पुलिस ने 500 रुपये कि चोरी के आरोप में पकड़ा था, जिसके बाद उसे दो दिन पुलिस कि कस्टडी में रखने के बाद उसे न्यायिक हिरासत भेजा गया था, जहां उसकी तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही केतन पटेल की मौत हो चुकी थी. परिवार वालों ने उसके शव पर चोट के निशान के बाद पुलिस पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

केतन पटेल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी उसके शरीर पर 39 गहर चोटों की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. परिजन पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और पिछले 15 दिन से अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं. जिला प्रशासन ने यह साफ किया है कि शवयात्रा को महेसाणा से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा जबकि पाटीदार राजभवन तक शवयात्रा ले जाने पर अड़े हुए हैं. ऐसे में रविवार को महेसाणा में तनाव के हालात हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement