Advertisement

गुजरात: सुबह की ट्रेन के लिए रात से ही लाइन में लग रहे लोग, भीड़ से सूरत के उधना स्टेशन का हाल बुरा

सूरत से उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड जाने वाले यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. उधना स्टेशन के बाहर सड़क पर यात्रियों की करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन देखी जा रही है. आजतक ने जब इनसे बातचीत की तो पता चला कि ये लोग सुबह ट्रेन में चढ़ने के लिए देर रात से ही लाइन में लग गए थे.

सूरत के स्टेशन पर उमड़ी भीड़ सूरत के स्टेशन पर उमड़ी भीड़
संजय सिंह राठौर
  • सूरत,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

सूरत से उत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उधना रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी है. सूरत के उधना स्टेशन के बाहर सड़क पर यात्रियों की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं. उधना रेलवे स्टेशन के अंदर भी यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. 

यात्रियों को ट्रेन में बैठाने के लिए सुरक्षा में तैनात जवानों के पसीने छूट गए. यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जवान डंडे बाजी भी करते नजर आए. सूरत के उधना इलाके की सड़कों पर नजर आने वाली भीड़ किसी चुनावी रैली में नहीं आई बल्कि ट्रेन में बैठने के लिए आई है. 

Advertisement

यात्री देर रात से ही लगे लाइन में

सूरत से उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड जाने वाले यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. उधना स्टेशन के बाहर सड़क पर यात्रियों की करीब एक किलोमीटर लंबी लाइन देखी जा रही है. आजतक ने जब इनसे बातचीत की तो पता चला कि ये लोग सुबह ट्रेन में चढ़ने के लिए देर रात से ही लाइन में लग गए थे.

स्टेशन का पार्किंग एरिया भी यात्रियों से भरा नजर आ रहा है. यहां मौजूद यात्रियों ने बताया कि वह देर रात दो बजे से, 12 बजे से, 10 बजे से लाइन में खड़े हो गए थे. सूरत के उधना स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन तक कतारबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. 

12 घंटे बाद मिल रही सीट 

Advertisement

कई सुरक्षा कर्मी यात्रियों पर डंडे भी बरसाते दिखे. जो हाल रेलवे स्टेशन के बाहर का था वही रेलवे स्टेशन के अंदर का भी था और ट्रेन के अंदर का भी. 12 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद लोग ट्रेन के अंदर घुस पा रहे हैं. कई बार रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों के बीच कहासुनी, बहस और मारपीट तक की नौबत भी आ जाती है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement