Advertisement

PM मोदी का आज भुज में होगा अनोखा वेकलम, फूल-पत्तों पर तैयार तस्वीर की जाएगी भेंट

दरअसल, ये कला कच्छ के अबडासा के ऐयडा गांव के रहने वाले अशोक और कविता भानुशाली ने डेवलप की है. इस तरह के फूलों पर कला के जरिए किसी इंसान का चेहरा और वो भी हूबहू बनाना काफी मुश्किल होता है. अशोक और कविता भानुशाली को इस कला को बनाने में चार साल का वक्त लगा है.

कच्छ के भानुशाली दंपति ने पीएम मोदी की फूलों और पत्तियों पर तस्वीर बनाई है. कच्छ के भानुशाली दंपति ने पीएम मोदी की फूलों और पत्तियों पर तस्वीर बनाई है.
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आए हैं. उन्होंने पहले दिन अहमदाबाद में अटल ब्रिज का उद्घाटन किया. पीएम रविवार को दूसरे दिन भुज जाएंगे. उनका यहां अनोखे तरीके से वेलकम किए जाने की तैयारी है. पीएम मोदी को उनकी मां हीराबेन के साथ एक स्पेशल तस्वीर भेंट की जाएगी. इस तस्वीर को असली फूलों और पत्तों पर तैयार किया गया है. इसमें 'वात्सल्य' लिखा गया है.

Advertisement

दरअसल, ये कला कच्छ के अबडासा के ऐयडा गांव के रहने वाले अशोक और कविता भानुशाली ने डेवलप की है. इस तरह के फूलों पर कला के जरिए किसी इंसान का चेहरा और वो भी हूबहू बनाना काफी मुश्किल होता है. अशोक और कविता भानुशाली को इस कला को बनाने में चार साल का वक्त लगा है. हालांकि इतनी मेहनत के बाद जब नतीजा सामने आया तो दोनों काफी खुश हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फूलों और पत्तों पर बनी खास तस्वीर तोहफे में भेंट करेंगे. इस तस्वीर में मोदी और उनकी मां हीराबेन की पेंटिंग है.

राम मंदिर शिलान्यास के वक्त भी तैयार की थी तस्वीर

इससे पहले राम मंदिर के शिलान्यास के वक्त भी उन्होंने शिलान्यास के लिए इस्तेमाल किए गये पेड़ पर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की तस्वीरें बनाई थीं. अशोक भानुशाली का कहना है कि इस पेंटिंग को बनाने के लिए एक खास पेपर बनाया है. इसी पेपर पर डिजाइन बनाते और फिर फूलों और पत्तियों पर उकेरते हैं.

Advertisement

फूल और पत्तों पर तैयार करते हैं ड्रॉईंग

कविता भानुशाली के मुताबिक, दिलचस्प बात ये है कि जो फूलों और पत्तों पर ये ड्रॉईंग की जाती है, ये ड्रॉईंग हमेशा के लिए रहती है. इसके खास कलर उन्हीं के जरिए बनाए गए हैं, जो वाटरपूफ्र हैं. फूलों और पत्तों पर डिजायन आम तौर पर मुश्किल से 3/4 दिन रहती है. लेकिन फूल और पत्तों के सूखने के बाद ये आगे भी उसी तरह से रहता है. साथ ही वाटरप्रूफ होने की वजह से उसे लंबे वक्त के लिए पानी के छीटक रखा जा सकता है.

दोनों बेटे भी करते हैं सहयोग

भानुशाली दंपति का कहना था कि हम दोनों का मानना था कि कुछ ऐसा करना चाहिए जो अब तक दुनिया में किसी ने नहीं किया है. उन्हें ख्याल आया कि क्यों ना ऐसी तस्वीरें बनाई जाएं जो लोगों के लिए यादगार साबित हों. दोनों के इस काम में उनके दोनों बेटों ने सहयोग दिया.

अब भगवान राम की झांकी बनाएंगे

अशोक भानुशाली के मुताबिक, उनका अगला प्रोजेक्ट अयोध्या का राम मंदिर है. यहां पर ऐसे पेड़ रखे जाएंगे जिस पर हर पत्तियों पर भगवान राम की झांकी दिखाई दे. और वाटरपूफ्र होने की वजह से खराब होने की चिंता भी नहीं रहेगी. पेड़ पर होने की वजह से वो लम्बे वक्त तक चलेगा. 

Advertisement

पीएम मोदी आज भुज जाएंगे...

पीएम मोदी सुबह 10 बजे भुज पहुंचेंगे. वे यहां स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद दोपहर 12 बजे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. शाम 5 बजे पीएम मोदी सुजुकी के 40 साल पूरे होने के कार्यकम में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम गांधीनगर में महात्मा गांधी में आयोजित हो रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement