Advertisement

यूपी चुनाव के तुरंत बाद गुजरात चुनाव की तैयारी में जुटेंगे पीएम मोदी

2017 को शुरू हुए महज 2 महीने ही हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दो महीनों में ये दूसरा दौरा करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले दौरे में भी प्रधानमंत्री अपने गृहराज्य में एक रात ठहरके के बाद ही वापस दिल्ली लौटे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 02 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के चुनावी कार्यक्रम के खत्म होने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपना ध्यान गृह राज्य गुजरात पर केंद्रीत करना चाहते हैं. इसके लिए अगले सप्ताह यानी 7 और 8 मार्च को प्रधानमंत्री दो दिन के लिए गुजरात के दौरे पर रहेंगे. जिसे गुजरात के चुनावी साल में बीजेपी की ओर से चुनावी बिगुल के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Advertisement

2017 को शुरू हुए महज 2 महीने ही हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दो महीनों में ये दूसरा दौरा करेंगे. दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले दौरे में भी प्रधानमंत्री अपने गृहराज्य में एक रात ठहरके के बाद ही वापस दिल्ली लौटे थे.

एक ओर जहां उत्तर प्रदेश में बीजेपी को चुनाव जीताने की पूरी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उठाई है वहीं दूसरी ओर गुजरात में बीजेपी के बिगड़ते हालातों को ठीक करके वापस बीजेपी को उस मुकाम पर पहुंचाना जहां से वो छोड़कर गए थे उसकी भी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की ही मानी जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च को भरुच में मुबंई-दिल्ली नेशनल हाईवे 8 को जोड़ते केबल ब्रिज का उद्धघाटन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि भरुच सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल का गढ़ है. जिसके बाद 8 मार्च की सुबह प्रधानमंत्री मोदी सोमनाथ मंदिर में ज्योतिलिंग के दर्शन कर वापस गांधीनगर लौटेंगे. इस दौरान पीएम देशभर से गांधीनगर में आयीं महिला सरपंचों को महिला दिवस के मौके पर संबोधित करेंगे. 8 मार्च की शाम को पीएम मोदी दिल्ली लौटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement