Advertisement

सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जूनागढ़ पहुंचे PM मोदी, कल सुबह गिर नेशनल पार्क में करेंगे सफारी

PM नरेंद्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन पीएम सोमनाथ में मंदिर दर्शन करने पहुंचे, जहां पीएम ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इसके बाद वह जूनागढ़ रवाना हो गए. सोमवार को वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर पीएम मोदी सुबह 6 बजे गिर नेशनल पार्क में सफारी करेंगे और फिर फॉरेस्ट गार्ड से भी मुलाकात करेंगे.

PM मोदी. PM मोदी.
ब्रिजेश दोशी
  • अमहदाबाद,
  • 02 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं. रविवार शाम को प्रसिद्ध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी जूनागढ़ के सासन गिर पहुंच गए हैं, जहां वह सोमवार सुबह एशियाई शेरों के घर गिर नेशनल पार्क में सफारी करेंगे.

वहीं, जूनागढ़ पहुंचने के बाद हेलीपैड से सिंह सदन जाते वक्त स्थानीय लोगों ने पीएम का जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी सिंह सदन में आज रात विश्राम करेंगे. सोमवार को वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर पीएम मोदी सुबह 6 बजे गिर नेशनल पार्क में सफारी करेंगे और फिर फॉरेस्ट गार्ड्स से भी मुलाकात करेंगे. और बाद में वाइल्ड लाइफ डे पर वन्य जीव जीव वार्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. साथ ही सोमवार दोपहर बाद पीएम मोदी राजकोट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

जूगनाढ़ रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने पूरे विधि-विधान से सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान शिव का जलाभिषेक भी किया.

इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार सुबह जामनागर में पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया.ये तीन हजार एकड़ में फैला है, जहां पर 240 से ज्यादा बचाए गए हाथियों की देखभाल की जाती है. वनतारा की पहचान उसकी विश्व स्तरीय पशु चिकित्सा की वजह से बनी है. वनतारा में पशुओं के लिए विश्व स्तरीय हेल्थ केयर, अस्पताल, रिसर्च और एकेडमिक सेंटर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement