Advertisement

गुजरात: भावनगर में सामूहिक शादी में पहुंचे PM मोदी, 552 जोड़ों को दिया आशीर्वाद

गुजरात के भावनगर के एक सामूहिक विवाह में पहुंच पीएम मोदी ने 552 जोड़ों को आशीर्वाद दिया. इस सामूहिक विवाह में जिन लड़कियों की शादी हुई वे अलग-अलग समुदायों की हैं. इनमें 40 मुस्लिम और 3 ईसाई भी हैं. इस कार्यक्रम का नाम 'पापा नी परी लग्नोत्सव 2022' था.

सामूहिक शादी समारोह में पहुंच पीएम मोदी ने 552 जोड़ों को दिया आशीर्वाद (फोटो- Twitter/@narendramodi) सामूहिक शादी समारोह में पहुंच पीएम मोदी ने 552 जोड़ों को दिया आशीर्वाद (फोटो- Twitter/@narendramodi)
aajtak.in
  • भावनगर,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:42 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के भावनगर में एक सामूहिक विवाह में शामिल हुए. इस समारोह में पहुंचकर प्रधानमंत्री ने कई वैवाहिक जोड़ों को आशीर्वाद दिया. भावनगर के सामूहिक विवाह में 552 अनाथ बेटियों की शादी हुई. यह बेटियां अलग-अलग समुदायों की हैं. 40 मुस्लिम बेटियां और 3 ईसाई बेटियां हैं. इस कार्यक्रम का नाम 'पापा नी परी लग्नोत्सव 2022' था.

Advertisement

इस कायर्क्रम में पहुंचकर पीएम मोदी ने कहा कि 'पापा नी परी' भावनगर में एक अनोखा सामूहिक विवाह कार्यक्रम है. जिस तरह से लोग अच्छे कार्यों के लिए खुद को समर्पित करते हैं, वह हमारी सामाजिक ताकत और सामूहिक भावना को दर्शाता है. मैं आयोजकों की सराहना करना चाहता हूं और आज शादी करने वालों को बधाई देना चाहता हूं.

इसलिए भी अहम है भावनगर

बता दें कि जिन लड़कियों की शादी हुई वे राजस्थान, उड़ीसा और महाराष्ट्र जैसे विभिन्न राज्यों से हैं. फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. इस राज्य में दिसंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भावनगर इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि यह जिला सौराष्ट्र बेल्ट के अंतर्गत आता है. यहां कुल 7 विधानसभा सीटें हैं. मौजूदा समय में 7 में से 6 बीजेपी के पास और 1 कांग्रेस के पास है.

Advertisement

गुजरात दौरे पर पीएम मोदी

गौरतलब है कि गुजरात दौरे पर पीएम मोदी कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सामूहिक शादी में शामिल होने से पहले दिन में पीएम ने वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि घृणा फैलाने वाली और गुजरात को बदनाम करने वाली ताकतों को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों में राज्य से बाहर फेंक दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement